scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने क्यों की थी भुवन बाम की चम्पी, मजेदार है किस्सा

भुवन बाम वह हैं जिसकी कला की मुरीद पूरी दुनिया है. यह जब भी टीटू मामा बनते हैं तो पूरा परिवार हंसता है. खुद शाहरुख खान इन्हें चम्पी देने के लिए स्टेज पर आते हैं. भुवन बाम पहले यूट्यूबर हैं, जिनके 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स बने. सिर्फ इतना ही नहीं, भुवन बाम कॉमेडी के साथ गाने भी गाते हैं, यानी वह सिंगर भी हैं.

Advertisement
X
भुवन बाम
भुवन बाम

'साहित्य आजतक 2022' के तीसरे दिन शुरुआत अफसाना खान की सुरीली आवाज के साथ हुई. आज साहित्य के इस महाकुंभ का अंतिम दिन है. यह दिन कॉमेडियन्स और शायरों के नाम रखा गया है. स्टेज पर मशहूर 'बीबी की वाइन्स' के पॉपुलर कॉमेडियन भुवन बाम आए, जहां उन्होंने अपनी शुरुआती करियर, स्ट्रगल, लाइफ के उतार-चढ़ाव और दो साल के लॉकडाउन ने उनकी जिंदगी कितनी बदल दी, इन सभी के बारे में बात की. साथ ही यह भी बताया कि एक बार वह फिल्म 'जीरो' के दौरान शाहरुख खान संग शूट कर रहे थे. डायरेक्टर ने कट बोल दिया था, लेकिन फिर भी शाहरुख खान उनके चम्पी करते रहे थे. भुवन बाम यह पूरा किस्सा बड़े ही मजेदार अंदाज में जनता को बताया. 

Advertisement

भुवन ने सुनाया किस्सा
मैंने अपना एक शो शुरू किया था 'टीटू मामा'. इस शो में मैंने सोचा था कि 'टीटू मामा' बनकर मैं सेलेब्स के इंटरव्यू लूंगा. उस समय शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' के प्रमोशन्स चल रहे थे. शाहरुख खान को जब बताया गया कि इस तरह 'टीटू मामा' शो है तो क्या वह उसे प्रमोशन्स में करने में इंट्रस्टेड हैं. तो शाहरुख खान अग्री हो गए और मुझे उनके साथ परफॉर्म करने का मौका मिल गया. पहली बार जब शाहरुख खान से मुलाकात हुई तो मैंने उन्हें बताया कि मैं उनका कितना बड़ा फैन रहा हूं. इसके बाद मैंने कहा कि सर मेरा शो है 'टीटू मामा', समझ नहीं आ रहा क्या करूं, कैसे करूं. इसपर एक्टर ने कहा कि चिंता मत कर मैं साथ हूं. कुछ नहीं होगा. 

Advertisement

भुवन बाम ने कहा कि मेरा एक रूल रहा है. मैं किसी को भी अपने चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नहीं बोलता. लेकिन मैंने यही चीज शाहरुख खान से करने की रिक्वेस्ट कर दी. शाहरुख ने कहा कि ठीक है, मुझे बता दे क्या-क्या बोलना है. मैंने कहा कि सर बुलवा तो दूंगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि यह चीज थोड़ी नैचुरल लगे. बनावटी नहीं. वह बैठे थे. मैं उनके पास जाकर जमीन पर बैठ गया. मैंने कहा कि सर आपको कहना है कि यह भुवन का चैनल है, इसे सब्सक्राइब करो और देखो. और आपको मेरे कंधे पर हाथ रखना है. मैं जैसे ही वहां जमीन पर जाकर बैठा, उन्होंने मेरे सिर में चम्पी करनी शुरू कर दी. 

कौन हैं भुवन बाम?
भुवन बाम वह हैं जिसकी कला की मुरीद पूरी दुनिया है. यह जब भी टीटू मामा बनते हैं तो पूरा परिवार हंसता है. खुद शाहरुख खान इन्हें चम्पी देने के लिए स्टेज पर आते हैं. भुवन बाम पहले यूट्यूबर हैं, जिनके 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स बने. सिर्फ इतना ही नहीं, भुवन बाम कॉमेडी के साथ गाने भी गाते हैं, यानी वह सिंगर भी हैं. 

भुवन बाम दिल्ली के मालवीय नगर के रहने वाले हैं. आज भी इसी इलाके के आसपास वह रहते हैं. हालांकि, अब भुवन बाम ने अपना खुद का बड़ा सा आलीशान घर बना लिया है, लेकिन दिल उनका आज भी मालवीय नगर में बसा है. मशहूर होने के बाद भी भुवन बाम ने मुंबई परमानेंट शिफ्ट नहीं किया. कॉमेडियन का कहना रहा कि मुंबई में भले ही 100 चीजें होंगी, लेकिन दिल्ली में दिल है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement