scorecardresearch
 

Film wrap: शाहरुख खान हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, एक्टर फ‍िरोज खान का हार्ट अटैक से निधन

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डीहाइड्रेशन की वजह से कल दोपहर में शाहरुख को अहमदाबाद की केडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शाहरुख अहमदाबाद की केडी हॉस्पिटल में एडमिट थे. अब बताया जा रहा है कि एक्टर की सेहत में सुधार है. इसके अलावा एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, फिरोज का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ है. 

Advertisement

Sanjay Leela Bhansali भंसाली को गुस्सा क्यों आता है? बोले- बच्चे की तरह हूं ज‍िसे अपनी टॉफी पाने की जिद है
भंसाली ने बताया कि 30 साल बाद भी वो कभी सेट पर एक घंटा लेट नहीं पहुचते हैं और इसीलिए वो अपने एक्टर्स और टेक्नीशियन से भी ऐसा ही कमिटमेंट चाहते हैं. भंसाली बोले कि कोई भी डायरेक्टर ऐसा करेगा, जिसे लग रहा होगा कि उसे उसका शॉट नहीं मिला या कोई इसे खराब कर रहा है.

Shah Rukh Khan Discharged: शाहरुख अस्पताल से हुए ड‍िस्चार्ज, मुंबई ले जाने को चार्टर्ड प्लेन तैयार, कुछ देर में होंगे रवाना
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डीहाइड्रेशन की वजह से कल दोपहर में शाहरुख को अहमदाबाद की केडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. एक्टर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन से मुंबई के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

'जानवरों जैसा सुलूक होता है', इंडस्ट्री में सपोर्टिंग एक्टर्स के हाल पर बोलीं 'पंचायत' एक्ट्रेस सुनीता राजवार
सीरीज 'पंचायत' की एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने इंडस्ट्री में कैरेक्टर आर्टिस्ट्स के साथ होने वाले व्यवहार पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आर्टिस्ट को काफी कुछ सहना पड़ता है. छोटे रोल में दिखने वाले एक्टर्स के साथ इंडस्ट्री में 'जानवरों जैसा सुलूक' किया जाता है

'भाबी जी घर पर हैं' एक्टर फ‍िरोज खान का हार्ट अटैक से निधन, अमिताभ बच्चन का डुप्लीकेट बन मिला फेम
एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, फिरोज का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ है. उन्होंने फेमस कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर है' और 'शक्तिमान' में काम किया था. फिरोज खान को अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप में भी जाना जाता था.

24 घंटे से एडमिट Shah Rukh Khan, अब कैसी है तबीयत? मैनेजर पूजा ने दिया हेल्थ अपडेट
पूजा ने लिखा- मैं मिस्टर खान के सभी वेल विशर्स और फैन्स से ये बात कहना चाहती हूं कि उनकी तबीयत पहले से अच्छी है. आप सभी के प्यार, प्रार्थनाएं और कन्सर्न के लिए शुक्रिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement