ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर शेन वॉर्न अब हमारे बीच नहीं रहे. 52 साल की उम्र में महान स्पिनर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. शेन वॉर्न की डेथ से क्रिकेट प्रेमियों को गहरा सदमा लगा है. बॉलीवुड ने भी महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी. भारत से शेन वॉर्न का अच्छा कनेक्शन रहा. खासकर IPL में पार्टिसिपेट करने के बाद से भारत के साथ वॉर्न का लगाव और भी बढ़ गया. शेन वॉर्न ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें बॉलीवुड से ऑफर भी आ रहे थे. साथ ही उन्होंने इस बात की भी इच्छा जाहिर की थी कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो उसमें वे अपना रोल किस एक्टर से कराना चाहेंगे.
इन दो एक्टर्स को अपने रोल के लिए चाहते थे वॉर्न
साल 2015 में एक इंटरव्यू के दौरान शेन वॉर्न ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड से बायोपिक के लिए ऑफर आया है. एक बंदे ने स्क्रिप्ट लिख ली है और कंपनी शूट करने के लिए भी तैयार है. जब क्रिकेटर से पूछा गया कि वे इसमें लीड रोल में वे किसी देखना चाहेंगे तो वॉर्न ने हॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर्स का नाम लिए. उनके मुताबिक लियोनार्डो डिकैप्रियो या फिर ब्रैड पिट को वे लीड रोल में देखना चाहेंगे.
वॉर्न के निधन पर क्रिकेट जगत समेत तमाम क्रिकेटप्रेमियों ने दुख व्यक्त किया. बॉलीवुड से रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी, उर्मिला मातोंडकर, बोमन ईरानी, अर्जुन कपूर, अर्जुन रामपाल और रणदीप हुड्डा समेत कई सारे एक्टर्स ने श्रद्धांजलि दी. वॉर्न की ही कप्तानी में शिल्पा शेट्टी की IPL टीम राजस्थान रॉयल्स ने पहला टूर्नामेंट जीता था.
Shane Warne Death: शेन वॉर्न तुम बहुत जल्दी चले गए, क्रिकेटर के निधन से शॉक्ड बॉलीवुड
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
शेन वॉर्न 52 साल के थे और थाइलैंड के Koh Samui में 4 मार्च, 2022 को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. शेन वॉर्न इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले गेंदबाजों के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स में मिलाकर कुल 1001 विकेट्स लिए. क्रिकेट के इतिहास में उन्हें महानतम गेंदबाज के तौर पर हमेशा याद रखा जाएगा.