इंटरप्रेन्योर और शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर के फैंस के लिए गुड न्यूज है. अशनीर ग्रोवर भले ही शार्क टैंक इंडिया शो के नए सीजन में नहीं दिखेंगे, लेकिन अपने फैंस से कनेक्टेड रहने के लिए उन्होंने नई तैयारी कर ली है. जी हां, अशनीर ग्रोवर अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे है. वो जल्द ही वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं.
वेब सीरीज में दिखेंगे अशनीर ग्रोवर
आपने बिल्कुल सही सुना. फैंस के फेवरेट अशनीर ग्रोवर पॉपुलर वेब सीरीज TVF पिचर्स के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं. उनकी सीरीज का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है. अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीरीज का ट्रेलर वीडियो शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है. उनकी सीरीज TVF पिचर्स 23 दिसबंर से Zee5 पर स्ट्रीम होगी.
अशनीर ग्रोवर ने अपनी अपकमिंग सीरीज का वीडियो शेयर करते हुए धांसू कैप्शन लिखा- जब तक है ग्रोवर, इट्स नॉट ओवर. Zee5 पर 23 दिसंबर से टीवीएफ पिचर्स का नया सीजन देखें.'
Jab tak hai Grover, it’s not over !
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) December 19, 2022
Watch new season of ‘TVF Pitchers’ from 23 Dec on @ZEE5India @TheViralFever #PitchersOnZee5 https://t.co/NOmdpuw9tx
ट्रेलर वीडियो में छाए अशनीर
TVF पिचर्स का ट्रेलर वीडियो एक लिफ्ट से शुरू होता है, जिसमें भारी भीड़ के बीच सीरीज के मेन कैरेक्टर्स खराब प्रेजेंटेशन के बारे में चर्चा करते हुए एक दूसरे पर गुस्सा निकालते हैं. फिर तीनों लोग अशनीर ग्रोवर के साथ मीटिंग मिस होने की बात भी करते हैं. वो कहते हैं अच्छा हुआ अशनीर ग्रोवर के साथ मीटिंग चूक गई. हमारी कंपनी इस लिफ्ट के साथ नीचे जा रही है. तभी लिफ्ट नीचे फ्लोर पर जाकर रुक जाती है, जैसे ही लिफ्ट की भीड़ खत्म होती है तो तीनों के पीछे अशनीर ग्रोवर खड़े होते हैं. अशनीर को देखकर तीनों लोग हैरान रह जाते हैं. अशनीर ग्रोवर उनसे कहते हैं- भाई क्या कर रहा है तू? मैं टैलेंट पहचानता हूं. जब तक ग्रोवर है, इट्स नॉट ओवर.'
ट्रेलर वीडियो में अशनीर ग्रोवर का फुल ऑन स्वैग और एटीट्यूड उनके फैंस को किलर लग रहा है. फैंस अशनीर को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. अशनीर ग्रोवर की नई सीरीज TVF पिचर्स सीजन 2 बिजनेस और फंडिंग पर बेस्ड होगी, जिसमें वो मेन लीड में हैं. पिचर्स सीजन 2 में अशनीर ग्रोवर के साथ नवीन कस्तूरिया, अभय महाजन, अरुणभ कुमार, अभिषेक बनर्जी, रिद्धि डोगरा अहम रोल में दिखेंगे.
शो का पहला सीजन 2015 में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब अशनीर के फैंस पिचर्स सीजन 2 में उनकी एक्टिंग स्किल्स को देखने के लिए बेताब हैं.