scorecardresearch
 

'मुल्क में इंसानियत की क्राइसिस...अवॉर्ड शो में डांस कर रहे हैं', PAK एक्ट्रेस ने बाढ़ पीड़ितों की मदद ना करने पर लगाई फटकार

शर्मिला फारुकी ने पाकिस्तान के सभी सेलेब्रिटीज को आइना दिखाते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. बाढ़ से जूझते पाकिस्तान के हिस्से की मदद ना करते हुए हर कोई अवॉर्ड फंक्शन में पहुंच रहा है. ये उनसे देखा ना गया. वहीं कुछ दिन पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करने पहुंची थीं.

Advertisement
X
शर्मिला फारुकी
शर्मिला फारुकी

पाकिस्तान इन दिनों बाढ़ से आई आपदा से जूझ रहा है. हाल ही में 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस नूर बुखारी ने ट्वीट कर लॉलीवुड के सेलेब्रिटीज की निंदा की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि अपने देश के लोगों की मदद करने कोई सामने नहीं आ रहा है. वहीं अब एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस शर्मिला फारुकी ने इंडस्ट्री के लोगों को खरी-खोटी सुनाई है. शर्मिला ने कहा कि यहां पानी की किल्लत है और सब टोरंटो फेस्टिवल में जा रहे हैं. 

Advertisement

एंजेलिना को मदद करते देख आई शर्म

शर्मिला फारुकी ने पाकिस्तान के सभी सेलेब्रिटीज को आइना दिखाते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. बाढ़ से जूझते पाकिस्तान के हिस्से की मदद ना करते हुए हर कोई अवॉर्ड फंक्शन में पहुंच रहा है. ये उनसे देखा ना गया. वहीं कुछ दिन पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करने पहुंची थीं. ये देखते हुए एक्ट्रेस शर्मिला फारुकी भड़क उठी. उनसे अपने ही मुल्क के लोगों के लिए सेलेब्रिटीज का ऐसा रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया. शर्मिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सभी को आपदा प्रभावित लोगों की मदद ना करने को लेकर खरी खोटी सुना दी.

शर्मिला ने कई फोटोज पोस्ट किए जहां कई सेलेब्रिटीज बाढ़ पीड़ित लोगों की हेल्प करते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शर्मिला ने इस कोलाज के साथ वो फोटो भी अटैच किए जिसमें पाकिस्तानी सेलेब्स टोरंटो अवार्ड फंक्शन ने मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. शर्मिला ने फोटोज शेयर कर लिखा- 'यहां एंजेलिना जोली हमारे देश के बाढ़ पीड़ित इलाके का जायजा ले रही हैं, प्यार और उम्मीद बांट रही हैं. दूर-दूर के लोगों को इंस्पायर कर रही हैं कि आकर हमारी कम्यूनिटी की हेल्प करो. लेकिन वहीं इसके उलट, हमारे ही पाकिस्तानी स्टार्स टोरंटो में 'हम पाकिस्तानी' अवॉर्ड्स के लिए जाकर चमक रहे हैं. मस्ती कर रहे हैं और अपनी मजेदार परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे हैं.'

Advertisement

 

एस्कट्रेस ने लगाई सेलेब्स को फटकार

शर्मिला ने आगे लिखा- 'उन सब में से किसी ने भी ये कोशिश नहीं की कि फ्लड वाले एरिया में जाकर हालातों का जायजा ही लेलें. पीड़ित लोगों की थोड़ी मदद ही कर दें. हालांकि मैं पूरी तरह से कल्चरल एक्टीविटीज, अवॉर्ड शोज, परफॉर्मेंस में बिलीव करती हूं. लेकिन ये बहुत अच्छा होता कि वहां जाने से पहले अगर कोई यहां भी अपने देश के लोगों की मदद करने या उनपर दया दिखाने आ जाता जो अपना घर तक खो बैठे हैं. हर चीज का एक वक्त होता है. हमारे देश में इंसानियत की क्राइसिस हो गई है. हमारी हमारे देश के प्रति भी कोई जिम्मेदारी है. ये सब स्टारडम जो हमें मिला है, ये सब उन्हीं लोगों की देन है.' 

शर्मिला से पहले नूरी बुखारी ने भी एंजेलिना को पाकिस्तान में सबकी मदद करते देख, लौलीवुड सेलेब्रिटिज पर तानाकशी की थी. नूर ने भी कहा था कि उन्हें देखकर खुशी हो रही है. तो वहीं अपने इंडस्ट्री के लोगों को देखकर शर्मिंदगी हो रही है. 

 

Advertisement
Advertisement