scorecardresearch
 

Film wrap: सास शर्मिला संग करीना का पहला ऐड, ईशा देओल करने जा रहीं कमबैक

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. करीना कपूर ने सास शर्मिला संग पहला Ad (विज्ञापन) शूट किया है. नये ऐड की शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई है.

Advertisement
X
शर्मिला टैगोर, करीना कपूर खान
शर्मिला टैगोर, करीना कपूर खान

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर रोज कई एक्ट्रेस आती हैं और चली जाती हैं. पर इतने सालों में करीना कपूर खान का दबदबा कम नहीं हुआ है. इसके अलावा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल अब अपने करियर पर फिर से फोकस करना चाहती हैं. ईशा कई फिल्मों में काम कर रही हैं.

Advertisement

'आप राखी बंधवाने के लिये घर आएंगे ना?' पवन सिंह से बोली मासूम फैन, एक्टर दिया ये जवाब
लोकसभा चुनाव में जीत के लिये पवन सिंह काफी मेहनत करते दिख रहे हैं. चुनावी रैली में उनसे मिलने के लिये दूर-दूर से लोग भागे चले आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने काराकाट में चुनावी रैली का आयोजना किया था, जिसमें एक फैन उनसे मिलकर रोने लगती है. इसके बाद उन्होंने जो किया, उसने सबका दिल जीत लिया. 

सास Sharmila Tagore संग Kareena Kapoor का पहला ऐड, पटौदी पैलेस में हुआ शूट, देखें इनसाइड वीड‍ियो
करीना कपूर ने सास शर्मिला संग पहला Ad (विज्ञापन) शूट किया है. नये ऐड की शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई है. ऐड की शुरुआत पटौदी पैलेस के शानदार व्यू से होती है. इसके बाद गेट के जरिये घर के अंदर एंट्री होती है. करीना और सैफ के आलीशान घर का अंदर का नजारा देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी. 

Advertisement

Panchayat Season 3 Trailer: राजनीति की जंग में बनराकस बना प्रधानजी के रास्ते का रोड़ा, सचिव का भी होगा पत्ता साफ?
'पंचायत' सीजन 3 के ट्रेलर की शुरुआत होती है, सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार से. एमएलए के साथ हुए पूरे मामले के बाद सचिव जी ने ट्रांसफर लेने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं प्रधान जी और मंजू देवी को चुनाव की चिंता खाए जा रही है. दोनों को उम्मीद और भरोसा दोनों है कि वो जीतेंगे, लेकिन उनके रास्ते का रोड़ा बनराकस बना हुआ है.

22 साल पहले डेब्यू, अब फिल्मों में सेकंड इनिंग के लिए तैयार हेमा-धर्मेंद्र की लाडली बेटी ईशा देओल, दी गुडन्यूज
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल अब अपने करियर पर फिर से फोकस करना चाहती हैं. ईशा कई फिल्मों में काम कर रही हैं. वो जल्द ही अपनी फिल्मों की अनाउंसमेंट करेंगी. एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. 

'खाली था स्टूडियो में मां के गहने बेच कर आए इक्विपमेंट, AR Rahman ने बताया कैसे सीखा संगीत
एआर रहमान ने बताया कि कैसे उनके स्ट्रगल के दिनों में उनकी मां ने उनका बहुत साथ दिया. उनका स्टूडियो बनानेे के लिए मां ने अपने गहने बेच दिए थे. ये वो पल था जब सिंगर-म्यूजिक कम्पोजर की दुनिया बदल गई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement