फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर का वेडिंग कार्ड भी लीक हो चुका है. वेडिंग कार्ड लीक होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी बेटी की शादी पर चुप्पी तोड़ी है. इसके अलावा 14 अप्रैल को दो बाइक सवारों ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी. इस फायरिंग का कनेक्शन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बताया गया था.
Auron Mein Kahan Dum Tha Trailer: एक अधूरी कहानी- रात में छिपा राज, 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन-तब्बू करेंगे रोमांस
कुछ वक्त पहले अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'औरों में कहां दम था' का टीजर आया था. उसी से फैंस की बेसब्री इस जोड़ी को दोबारा साथ देखने के लिए बढ़ गई थी. अब ट्रेलर के साथ मेकर्स ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है. ये ट्रेलर रोमांस के साथ-साथ एक्शन और सस्पेंस से भी भरा हुआ है.
सिनेमा के पावरफुल परिवार से हैं 'पावर स्टार' पवन कल्याण, शामिल हैं अल्लू अर्जुन-राम चरण जैसे स्टार
पवन कल्याण उस परिवार से आते हैं जो तेलुगू सिनेमा के सबसे मजबूत पिलर्स में से एक है- अल्लू-कोणिडेला परिवार. ये वैसे तो दो अलग-अलग परिवार हैं जिन्हें एक शादी जोड़ती है. मगर रिश्तेदारी और पटीदारी के धागों से जुड़े इस परिवार के सदस्य, एक यूनिट की तरह हैं. आइए बताते हैं इस परिवार में शामिल बड़े नाम.
एक ही तो बेटी है मेरी... सोनाक्षी की शादी पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, सीक्रेट रखी तैयारियां
वेडिंग सीजन में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की चर्चा है. 7 साल की डेटिंग के बाद कपल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.
'सियासत से आसान है फिल्मों में काम करना', कंगना ने बताई राजनीति में आने की वजह
एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने राजनीति जॉइन करने को लेकर बात की है. कंगना ने कहा कि उन्हें लगता है कि फिल्मों में काम करना पॉलिटिक्स से ज्यादा आसान है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पहले भी कई बार पॉलिटिक्स में आने के ऑफर मिल चुके हैं.
'गोलियों की आवाज सुनकर टूटी थी मेरी नींद', फायरिंग केस में सलमान खान ने दर्ज कराया बयान
14 अप्रैल को दो बाइक सवारों ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी. इस फायरिंग का कनेक्शन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बताया गया था. अब सलमान खान ने फायरिंग के दिन क्या-क्या हुआ. वो उस दिन और उस वक्त क्या कर रहे थे, सबकुछ अपने बयान में बताया है.
टल गई 'सिंघम अगेन' की रिलीज! अजय देवगन ने किया कंफर्म, बताया क्यों हुआ ऐसा
सिंघम अगेन की रिलीज डेट टाल दी गई है. अजय देवगन ने इसे कन्फर्म किया है. एक्टर ने बताया कि फिल्म का काम अभी बाकी है. सिंघम अगेन पहले 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को रिलीज होने वाली थी.