फिल्म रैप में देखें शुक्रवार के दिन क्या हुआ खास. शेफाली जरीवाला आजकल बेबी अडॉप्ट करने की खबर को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने सेरोगेसी अपनाने से साफ इनकार कर दिया है, पर जब बात आती है अडॉप्शन की तो वह इसके प्रोसेस में अभी फंसी हैं. इसके अलावा टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रतन राजपूत इन दिनों घूमने में बिजी हैं. शोबिज से तो रतन राजपूत ने 3 साल पहले ही ब्रेक ले लिया था. वे कब वापसी करेंगी इसका अभी कुछ पता नहीं है.
प्रदीप सरकार के असिस्टेंट रहे 'बधाई हो' फेम गजराज राव, एक्टर ने बताया रह गया इस बात का अफसोस
प्रदीप सरकार की डेथ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया था. बता दें, प्रदीप संग बतौर असिस्टेंट काम कर चुके गजराज राव उन्हें अपना गुरु मानते थे. गजराज हमसे प्रदीप संग ऐड के दिनों की कई दिलचस्प यादें साझा करते हैं.
बच्चा गोद लेना चाहती हैं 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला, बताया क्यों हो रही देरी
शेफाली जरीवाला की फर्स्ट मैरिज काफी अब्यूसिव रही. एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इसके बाद शेफाली की मुलाकात पराग त्यागी से हुई. शेफाली ने पहले पति से तलाक लेकर पराग संग शादी रचाई और अब वह मां बनना चाहती हैं.
अरमान कोहली की वो गलती जिसने शाहरुख खान को बनाया हीरो, खुद इंडस्ट्री से हैं गायब
शाहरुख आज भले ही बॉलीवुड के किंग खान हों लेकिन एक समय था जब उन्हें फिल्मों में काम मिलने में दिक्कतें हुआ करती थीं. ये वो समय था जब शाहरुख ने कई स्टार्स के रिजेक्ट रोल्स को किया. इसमें अरमान कोहली भी एक थे. अरमान की ही वजह से शाहरुख खान को उनकी डेब्यू फिल्म दीवाना मिली थी.
'आप सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं', जब संसद में आया राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा का जिक्र
सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा छाए हुए हैं. संसद में सभापति ने राघव चड्ढा के सोशल मीडिया पर छाए रहने पर कमेंट किया. राज्यसभा के चेयरमैन ने राघव चड्ढा की बात को काटते हुए कहा- आपको सोशल मीडिया पर काफी स्पेस मिल रहा है. आज का दिन शायद आपके लिए चुप्पी का है.
याद है 'टीवी की लाली' 3 साल से शोबिज से दूर, हुई ये रेयर बीमारी, क्या छोड़नी पड़ेगी एक्टिंग?
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रतन राजपूत इन दिनों घूमने में बिजी हैं. शोबिज से तो रतन राजपूत ने 3 साल पहले ही ब्रेक ले लिया था. वे कब वापसी करेंगी इसका अभी कुछ पता नहीं है. पर व्लॉग के जरिए रतन फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं.
फारुख शेख ने 750 रुपये में साइन की फिल्म, ऑस्कर में पहुंची, लेकिन पेमेंट मिली 20 साल बाद
दिग्गज एक्टर फारुख शेख ने अपनी पहली फिल्म गर्म हवा को मात्र 750 रुपये में साइन किया था. लेकिन 20 साल बाद उन्हें ये फीस मिली थी. मूवी गर्म हवा एम एस सथ्यु ने डायरेक्ट की थी. इसे कैफी आजमी और शमा जैदी ने लिखा था. लीड रोल में बलराज साहनी और फारुख शेख थे.