फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शहनाज गिल के फैन्स के लिए अपनी फेवरेट सेलेब्रिटी पर प्यार लुटाने का एक और मौका आ गया है. पिछले कुछ समय से बतौर एक्ट्रेस ज्यादा एक्टिव नजर आ रहीं शहनाज को अब एक नया और बड़ा चांस मिल गया है. इसके अलावा 'चमकीला' फिल्म अमर सिंह चमकीला की कहानी पर आधारित फिल्म है. इम्तियाज अली चाहते थे कि फिल्म की स्टार कास्ट सही वजन बढ़ाए.
'टीवी पर प्रेग्नेंट औरतें देखना नहीं पसंद' ये कहकर प्रोड्यूसर ने किया बाहर, होस्ट मिनी माथुर का खुलासा
प्रेग्नेंसी के चलते एक शो से रिप्लेस होने की बात बताते हुए मिनी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से उन्हें एक बड़े शो से ब्रेक लेना पड़ा था. मां बनने के बाद मिनी ने बतौर होस्ट दोबारा वापसी की.
शहनाज के करियर के लिए सहारा बना खान खानदान, पहले मिली फिल्म अब गाने का चांस
शहनाज को सलमान की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू का मौका मिला था और अब अरबाज ने उन्हें सिंगिंग ब्रेक दिया है. इस बात में कोई शक नहीं रहा है कि शहनाज मल्टी टैलेंटेड हैं. और इन सब बातों के साथ सलमान का हाथ सिर पर होना, यकीनन शहनाज को काफी आगे ले जा सकता है.
Shah Rukh Khan का 'आजाद हिंद फौज कनेक्शन' आया कबीर खान के काम, सुपरस्टार ने सीरीज के लिए नहीं लिए पैसे
सलमान खान के साथ 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी आइकॉनिक फिल्में बना चुके कबीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के साथ काम करने का मौका उन्हें कैसे मिला. कबीर ने बताया कि जब उन्होंने सोचा कि इसके लिए किसकी आवाज बेस्ट रहेगी तो उनके दिमाग में तुरंत शाहरुख का नाम आया.
परिणीति चोपड़ा ने 'चमकीला' के लिए बढ़ाया वजन, डायरेक्टर बोले- उम्मीद नहीं थी वो करेंगी
'चमकीला' फिल्म अमर सिंह चमकीला की कहानी पर आधारित फिल्म है. इम्तियाज अली चाहते थे कि फिल्म की स्टार कास्ट सही वजन बढ़ाए. तभी वो किरदार में ढल सकते हैं. ऐसे में परिणीति ने फिल्म में कैरेक्टर के साथ जस्टिस किया और वजन बढ़ाया.
Kriti Sanon ने कहा 'हीरोपंती' के बाद 'टाइगर दीदी' बुलाते थे लोग, बोलीं- लोगों को नाम याद होने में वक्त लगता है
स्टारकिड बनाम आउटसाइडर की डिबेट पर बात करते हुए सुपरस्टार शाहरुख खान का उदाहरण दिया. उन्होंने ए.एन.आई से कहा, 'शाहरुख खान पूरी तरह से आउटसाइडर थे और इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट का बेस्ट एग्जाम्पल हैं. इससे फर्क तो पड़ता है.' उन्होंने बताया कि पहले लोगों को उनका नाम ही याद नहीं था.