scorecardresearch
 

बादशाह संग शहनाज गिल का नया गाना आउट, कश्मीर की वादियों में रोमांस

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इसी बीच बादशाह संग शहनाज गिल का नया रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हो गया है जिसमें सर्दी के मौसम में शहनाज गिल बादशाह संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर गाने का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल नए-नए वीडियो सॉन्ग लेकर आती रहती हैं. एक्ट्रेस के फैन्स बड़ी बेसब्री से इस बात का इंतजार करते हैं कि कब शहनाज का नया रोमांटिक सॉन्ग रिलीज किया जाएगा. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इसी बीच बादशाह संग शहनाज गिल का नया रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हो गया है जिसमें सर्दी के मौसम में शहनाज गिल बादशाह संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर गाने का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी.
 
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें ने बर्फीली वादियों के बीच बादशाह संग रोमांस कर रही हैं. वीडियो में शहनाज विंटर आउटफिट में हैं. वे लेपर्ड प्रिंट जैकेट में नजर आ रही हैं. इसके अलावा वे व्हाइट आउटफिट में भी नजर आ रही हैं.  गाने में बादशाह और शहनाज के अलावा उचाना अमित भी हैं. गाने का टाइटल फ्लाई है. शहनाज ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि- 'OUT NOW.' गाने को रिलीज के एक दिन के अंदर ही 2 मिलियन के करीब व्यूज मिल गए हैं. फैन्स दोनों की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं. शहनाज के फैन्स काफी समय से उनके इस वीडियो का इंतजार कर रहे थे. 

Advertisement

देखें वीडियो- 

सोशल मीडिया सेंसेशन शहनाज गिल

पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल बिगबॉस 13 से लाइमलाइट में आईं और वे देखते ही देखते सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं. बिगबॉस 13 के घर के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी शानदार जोड़ी देखने को मिली. इस वीडियो से पहले शहनाज गिल के और वीडियोज भी वायरल हुए हैं. इसमें टॉप टकर और रेंज जैसे गाने शामिल हैं. इसके अलावा बिग बॉस 13 में उनके डायलॉग सड्डा कुत्ता टॉमी पर बना म्युजिशियन यशराज मुखाते का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैन्स इसका अपना वर्जन भी निकाल रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement