scorecardresearch
 

Film wrap: 'हीरामंडी' में नवाब बने शेखर सुमन, क्यों 2 महीने में बंद होने जा रहा कपिल शर्मा शो?

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'हीरामंडी' में डायरेक्टर भंसाली ने कई इंटीमेट सीन्स डाले हैं. इन्हीं में से एक में शेखर सुमन नजर आए हैं.

Advertisement
X
शेखर सुमन
शेखर सुमन

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' रिलीज के साथ ही हिट साबित हो गई है. इस सीरीज में काम करने वाले एक्टर्स को खूब तारीफें मिल रही हैं. इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' का आगाज बेहद शानदार हुआ था.

Advertisement

'हीरामंडी के उस्ताद', जिनके काम से इतने खुश हुए भंसाली, फीस के साथ दिया इनाम
इंद्रेश मलिक ने 'हीरामंडी' से पहले भंसाली की फिल्म 'गंगुबाई कठियावाड़ी' में काम किया था. उन्होंने डायरेक्टर संग काम करने को लेकर कहा, 'मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं जब तक जिंदा हूं सीखता रहूंगा.'

'हीरामंडी' में नवाब बने शेखर सुमन, हवा में किया इंटीमेट सीन, भंसाली ने की तारीफ
'हीरामंडी' में डायरेक्टर भंसाली ने कई इंटीमेट सीन्स डाले हैं. इन्हीं में से एक में शेखर सुमन नजर आए हैं. एक्टर ने बताया कि उन्होंने एक इंटीमेट सीन पहले टेक में ही शूट कर लिया था. ऐसे में क्रू के लोगों ने आकर उनकी तारीफ की थी.

आधी रात में होटल से चादर लपेटकर एक्ट्रेस आई बाहर, बुलानी पड़ी एम्बुलेंस, आख‍िर हुआ क्या?
इंटरनेशनल पॉप सेनसेशन ब्रिटनी हाल ही में लॉस एंजेलिस के एक होटल से अफरातफरी की हालत में बाहर निकलती नजर आईं. ब्रिटनी ने खुद को एक ब्लैंकेट से कवर किया हुआ है और अपनी चेस्ट को एक तकिए से ढंका है. वायरल तस्वीरों के साथ और खबरों में ये कहा गया कि ब्रिटनी टॉपलेस ही होटल से बाहर निकल गईं.

Advertisement

नया सेट, करोड़ों हुए खर्च, फ‍िर क्यों 2 महीने में बंद होने जा रहा कपिल शर्मा शो?
नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' का आगाज बेहद शानदार हुआ था. नये सीजन का सेट काफी भव्य था, जिसे देखकर पता चलता है कि सेट पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं. अभी शो ने ढंग से लोगों को एंटरटेन भी नहीं किया था कि इसे बंद किया जा रहा है. जानते हैं कि शो ऑफ एयर होने की क्या वजह हो सकती है. 

जब संजय दत्त पर इंडस्ट्री ने लगाया बैन, लेकिन शाहरुख खान के गले में हुए दर्द ने बनाया करियर 
विधु ने कबूल किया कि वो असल में नहीं चाहते थे कि वो संजय दत्त के साथ काम करें. इसलिए जब संजय जेल से बाहर आए थे, तब उन्होंने एक्टर को इंतजार करने के लिए कह दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement