scorecardresearch
 

शाहरुख की फिल्म से डेब्यू, ब्लैक विडोज पर टिका करियर, ऐसा रहा शमिता का सफर

शमिता शेट्टी एक बार फिर चर्चा में हैं. चर्चा उनके डिजिटल काम को लेकर हो रही है. वे जल्द ही ब्लैक विडोज में नजर आने वाली हैं. ये एक वेबसीरीज है जो कि जी5 पर आने वाली है. नवंबर में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी

बॉलीवुड में किस्मत और मेहनत का खेल साथ साथ चलता है. कई ऐसे उदाहरण भी देखने को मिलते हैं कि बड़ा ब्रेक, बड़ी फिल्में मिलने के बाद भी कोई कलाकार उस लेवल पर नहीं पहुंच पाता जहां उसके दोस्त यार या यू कहें उसके अपने पहुंच जाते हैं. अब शमिता शेट्टी को ही ले लीजिए, उनकी बड़ी बहन यानी शिल्पा ने बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया. बड़े एक्टर्स के साथ काम करने के अलावा शिल्पा के नाम कई अच्छी फिल्में, डांस नंबर हैं, उनके बाद परिवार से इस फिल्म इंडस्ट्री में आईं शमिता शेट्टी.

Advertisement

शमिता को ब्रेक भी बड़ा मिला, पहली फिल्म मोहब्बतें में उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया लेकिन फिर उनका करियर उस मुकाम पर नहीं पहुंच सका. पहली फिल्म के लिए शमिता को अवॉर्ड भी मिला था. 

फिर चर्चा में हैं शमिता
अब शमिता शेट्टी एक बार फिर चर्चा में हैं. चर्चा उनके डिजिटल काम को लेकर हो रही है. वे जल्द ही ब्लैक विडोज में नजर आने वाली हैं. ये एक वेबसीरीज है जो कि जी5 पर आने वाली है. नवंबर में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस वेबसीरीज में उनके अलावा स्वास्तिका मुखर्जी और मोना सिंह भी नजर आने वाली हैं. दिसंबर में ही इसका टेलीकास्ट होने जा रहा है. 

देखें: आजतक LIVE TV  

इस वेबसीरीज में शमिता शेट्टी  
ये वेबसीरीज 18 दिसंबर से टेलीकास्ट होगी. ये एक क्राइम थिलर वेब सीरीज है जो कि तीन फीमेल दोस्तों की कहानी है. कैसे वे अपने पतियों की मौत की प्लानिंग करती हैं. ऐसा कदम उठाने के पीछे पतियों द्वारा उनपर किया जा अत्याचार होता है. हालांकि, तब क्या होगा जब उनक प्लान फेल हो जाता है, यही इसमें दिखाया जाएगा. 

Advertisement

एक नजर में शमिता का करियर
20 साल पहले शमिता ने डेब्यू किया था. शुरुआत में लगा कि उनमें दम है. पहली फिल्म के बाद उन्हें कई सोलो फिल्में भी मिलीं पर एक्टिंग में कमाल नहीं कर सकीं. उनका एक गाना बहुत हिट हुआ था- सरारा सरारा, जिसमें उनके डांस और लुक की खूब चर्चा हुई थी. 

मेरे यार की शादी के अलावा शमिता ने चोरी पे चोरी, साथिया, जहर जैसी फिल्में कीं. कैश, बेवफा, फरेब जैसी फिल्मों में भी वे नजर आईं. पर एक्टिंग करियर में कुछ खास ना होता देख उन्होंने 2011 में इंटीरियर डिजाइनिंग का रुख कर लिया था. 

2009 में शमिता शेट्टी बिग बॉस में भी नजर आई थीं. शमिता झलक दिखला जा और फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement