scorecardresearch
 

Shilpi Raj का 'जीजा जी के लुंगी' गाना हुआ रिलीज, जीजा के सामने Neelam Giri ने दिखाये लटके-झटके

Shilpi Raj New Song: होली के मौके पर शिल्पी राज एक से बढ़ कर एक बवाल गाने रिलीज कर रही हैं. जैसे अब वो ‘जीजा जी के लुंगी’ गाने में अपनी आवाज का जादू बिखेरती दिखीं. शिल्पी राज के गाने को बेहतरीन बनाने के लिये नीलम गिरी उनका साथ देती नजर आईं. गाने में आपको दोनों ही स्टार्स की मेहनत दिखाई देने वाली है.

Advertisement
X
नीलम गिरी, शिल्पी राज
नीलम गिरी, शिल्पी राज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी होली सॉन्ग 2022
  • होली पर शिल्पी राज का नया गाना

होली के मौके पर डीजे चले और भोजपुरी गाना ना बजे... ना बाबा... ना बाबा... ऐसा सोचना भी गुनाह है. भोजपुरी गानों के बिना हमेशा से ही होली के रंग फीके से नजर आते हैं. इसलिये तो त्यौहार आने से पहले भोजपुरी सिंगर्स धड़ल्ले से होली सॉन्ग निकाल रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की शान कही जाने वाली शिल्पी राज ने भी एक गाना रिलीज किया है. गाना मजेदार है चलिये इसके बारे में अब थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं. 

Advertisement

शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग
होली से पहले शिल्पी राज ने अपने फैंस को एक बेहतरीन होली सॉन्ग की सौगात दी है. ये गाना है 'जीजा जी के लुंगी'. इस गाने को खास बनाने के लिये नीलम गिरी, शिल्पी राज का साथ देती नजर आईं. वीडियो में एक तरफ शिल्पी राज की आवाज का जादू है, तो वहीं दूसरी ओर नीलम गिरी के एक्सप्रेशंस दीवाना कर रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में नीलम गिरी के लटके-झटके भी देखने को मिल रहे हैं. 

रेड कलर के लहंगे में दुल्हन सी खूबसूरत दिखीं Akshra Singh, दिल हार बैठे फैंस

अब  'जीजा जी के लुंगी पर थोड़ा गौर फरमा लेते हैं. शिल्पी राज का ये नया गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 'जीजा जी के लुंगी' में नीलम गिरी की अदाएं देखने लायक हैं. गाने में जिस तरह उन्होंने लहंगा-चोली पहनकर डांस किया है. वो बेहद कमाल का है. वहीं शिल्पी राज की आवाज की जितनी तारीफ की जाये कम है. 

Advertisement

Khesari Lal Yadav-Akshara Singh के भोजपुरी सॉन्ग 'बवाल करेंगे' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बना नंबर 1

मजेदार है वीडियो
शिल्पी राज ने अपने म्यूजिक वीडियो में यूपी-बिहार की होली को बखूबी दर्शाया है. होली के मौके पर जैसे सालियां अपने जीजा को छेड़ती हैं. म्यूजिक वीडियो में हुबहू जीजा जी वैसे ही अपनी सालियों से छिड़ते नजर आये. सालियां जीजा को ना सिर्फ जमकर रंगती हैं, बल्कि उनकी लुंगी तक फाड़ने को तैयार रहती हैं. वीडियो के लिरिक्स कमाल हैं, जो कि विजय चौहान ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और इसके प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. 

गाने को फनी बनाने के लिये इसमें कई छोटे-बड़े एलिमेंट ऐड किये हैं, जिससे गाना बेहदार धमाकेदार साबित होता है. अगर अब तक गाना नहीं सुना है, तो सुन लीजियेगा. होली वाली फील आ जायेगी. 

 

Advertisement
Advertisement