scorecardresearch
 

भोजपुरी फिल्म में साउथ स्टार की एंट्री, इस दिन रिलीज होगी 'शिवा का सूर्या'

ट्रेलर में फिल्म के लीड हीरो शिव कांतिमणि और भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की जोड़ी काफी सही दिखाई दे रही थी. चंद मिनट के ट्रेलर में इसकी कहानी भी काफी शानदार लगी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी बेहतरीन होने वाली है.

Advertisement
X
शिव कांतिमणि, पाखी हेगड़े
शिव कांतिमणि, पाखी हेगड़े
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या हिट होगी पाखी-शिव कांतिमणि की जोड़ी?
  • भोजपुरी फिल्म में दिखेगा साउथ का दम

श्री गौरी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी मशहूर निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी की फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ की रिलीज डेट जारी कर दी गई है. फिल्म 17 जून को रिलीज होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर घंटा श्रीनिवास और कोल्लिपारा श्रीनिवास हैं. वहीं इसके लेखक-निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी हैं. 

Advertisement

भोजपुरी फिल्म में साउथ स्टार 
‘शिवा का सूर्या’ फिल्म में साउथ के जाने-माने एक्टर शिव कांतिमणि भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े के साथ लीड रोल में दिखने वाले हैं. शिव कांतिमणि और पाखी हेगड़े के अलावा फिल्म में निसार खान, प्रीति शुक्ला, देव सिंह, मंटू लाल, हैरी जोशी, नीलम, संजीव वर्मा, बबिता सिंह, प्रकाश जैश, मंटू लाल यादव, निशा दुबे, कार्तिकेय, गुड्डू सुर्दशन, गौतम राज, राजेंद्र और खुशबू भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. 

फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए सुब्बा राव गोसांगी ने इसकी कहानी का भी जिक्र किया. सुब्बा राव गोसांगी के मुताबिक, ‘शिवा का सूर्या’ एक्शन फिल्म है. ‘शिवा का सूर्या’ कहने को एक भोजपुरी फिल्म है, लेकिन इसे देखते हुए दर्शकों को साउथ मूवी देखने का एहसास होगा. फिल्म कैसी होने वाली है इसकी छोटी सी झलक आपने ट्रेलर में देख ही ली होगी. 

Advertisement

नसीरुद्दीन शाह बोले- PM को आगे आकर नफरत के जहर को रोकने की जरूरत

ट्रेलर में फिल्म के लीड हीरो शिव कांतिमणि और भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की जोड़ी काफी सही दिखाई दे रही थी. चंद मिनट के ट्रेलर में इसकी कहानी भी काफी शानदार लगी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी बेहतरीन होने वाली है. जिन लोगों ने ट्रेलर नहीं देखा है वो लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. 

पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद क्या करते हैं स्टार्स, जानें कैसी जिंदगी जीते हैं?

‘शिवा का सूर्या’ भोजपुरी सिनेमा के बड़े बजट वाली फिल्म है, जिसकी शूटिंग भी भव्यता के साथ हैदराबाद में हुई है. फिल्‍म की कहानी पारिवारिक है. इसमें एक्‍शन, इमोशन और मनोरंजन भी भरपूर है. फिल्‍म के गाने भी बेहद खूबसूरत हैं. फिल्म में साउथ के तकनीक का खूब इस्तेमाल हुआ है. फिल्‍म में म्यूजिक ओम झा, डीओपी सूर्या प्रकाश और आर्ट शेरा का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर रेडी राजू, बैकग्राउंड म्‍यूजिक जेबू, एक्‍शन रामकृष्‍णा और एडिटर संतोष हड़वडे हैं. फिर फिल्म देखने के लिये रेडी हैं ना?

 

Advertisement
Advertisement