scorecardresearch
 

रिलीज हुआ शिवांगी-मोहसिन का गाना 'तेरी अदा', चर्चा में टीवी की हिट जोड़ी का रोमांस

शिवांगी और मोहसिन का न्यू सॉन्ग 'तेरी अदा' VYRL Originals के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस रोमांटिक सॉन्ग के सिंगर मोहित चौहान हैं. वहीं गाने के राइटर कुणाल वर्मा हैं और इसके कंपोजर कौशिक-गुड्डू हैं.

Advertisement
X
मोहसिन खान, शिवांगी जोशी
मोहसिन खान, शिवांगी जोशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवांगी-मोहसिन का रोमांस
  • 'तेरी अदा' के सिंगर हैं मोहित चौहान

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी टेलीविजन की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. रील लाइफ केमिस्ट्री से शिवांगी और मोहसिन रियल लाइफ में लोगों के दिलों में बस चुके हैं. इन दोनों की इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए इन्हें म्यूजिक वीडियो 'तेरी अदा' के लिये कास्ट किया गया. गाना रिलीज हो चुका है. अब इसके बारे में थोड़ा डिटेल में जान लेते हैं. 

Advertisement

शिवांगी-मोहसिन का न्यू म्यूजिक वीडियो
शिवांगी और मोहसिन का न्यू सॉन्ग 'तेरी अदा' VYRL Originals के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस रोमांटिक सॉन्ग के सिंगर मोहित चौहान हैं. वहीं गाने के राइटर कुणाल वर्मा हैं और इसके कंपोजर कौशिक-गुड्डू हैं. गाने की शूटिंग चंडीगढ़ जैसे खूबसूरत शहर में हुई है. शिवांगी और मोहसिन पर फिल्माया गया ये सॉन्ग एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे मोहित चौहान की आवाज में सुनना किसे बड़े सुख से कम नहीं है. 

डीप नेकलाइन बैकलेस ब्लाउज- फिश कट लहंगे में Nia Sharma, सिजलिंग है एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक

इस गाने को रिलीज हुए अभी चंद देर ही हुई और इसे लोगों का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. इस बारे में सिंगर मोहित चौहान का कहना है कि कौशिक-गुड्डू के साथ काम करने हमेशा ही मजेदार रहा है. हालांकि, ये VYRL Originals के साथ उनका पहला एक्सपीरियंस रहा, जो काफी अच्छा था.  'तेरी अदा' के बाद मोहित उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिये काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

Bigg Boss से कितना अलग है Kangana Ranaut का 'लॉक अप'? कब-कहां देख सकते हैं, पढ़ें डिटेल

मोहित चौहान की फैन हैं शिवांगी
'तेरी अदा' के रिलाज के दौरान शिवांगी जोशी ने गाने को लेकर अपनी फीलिंग्स बयां करते हुए कहा कि मोहित चौहान के गाने हमेशा ही उनके दिल को छूते आये हैं. इसलिये उनके म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनना शिवांगी के लिये सम्मान की बात है. वहीं मोहिसन खान का कहना है कि शिवांगी के साथ काम करना दिलचस्प होता है. मोहित चौहान और कौशिक-गुड्डू के म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनकर उन्हें काफी खुशी हो रही है. 

सीरियल में शिवांगी और मोहसिन सिजलिंग केमिस्ट्री देखी है, लेकिन वाकई म्यूजिक वीडियो में दोनों को साथ देखना अलग ही एक्सपीरियंस है. गाना नहीं सुना है, तो सुन लीजिये. अच्छा महसूस होगा. 

 

Advertisement
Advertisement