scorecardresearch
 

ALVIDA लिखकर Adnan Sami ने इंस्टाग्राम को कहा Bye! सभी पोस्ट डिलीट, शॉक्ड हुए फैंस

अदनान सामी के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस समय सिर्फ एक ही पोस्ट नजर आ रही है. इस पोस्ट को महज 1 घंटे पहले ही शेयर किया गया है, जिसपर अलविदा लिखा है और कैप्शन भी यही है. ऐसे में माना जा रहा है कि ALVIDA सिंगर का कोई नया प्रोजेक्ट हो सकता है और इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट करना एक प्रमोशनल मूव.

Advertisement
X
अदनान सामी
अदनान सामी

शॉकिंग! मोस्ट फेमस और फेवरेट सिंगर अदनान सामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. अदनान सामी का ब्लैंक इंस्टा हैंडल देखकर तो एक पल के लिए फैंस के होश ही उड़ गए. फैंस ये समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर अचानक ऐसा क्या हो गया कि इंस्टाग्राम से अदनान सामी के सभी पोस्ट गायब हो गए हैं. 

Advertisement

अदनान सामी ने क्यों डिलीट किए इंस्टा पोस्ट?

अदनान सामी का अचानक से ब्लैंक इंस्टाग्राम हैंडल देखकर कुछ लोगों को लग रहा है कि शायद ये टेक्निकल ग्लिच होगा, लेकिन मामला तो कुछ और ही लग रहा है.  

फैंस इसलिए भी शॉक्ड हो रहे हैं कि क्योंकि सिंगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी लाइफ की हर अपडेट फैंस संग शेयर करते हैं. अदनान सामी की फैन फॉलोइंग सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि इंडिया में भी तगड़ी है. खासकर जबसे उन्होंने अपना वजन कम करके अपने ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज शेयर किए हैं, तब से उनकी फैन फॉलोइंग पहले सी भी ज्यादा बढ़ गई है.

 

 

कई लोग तो इंस्टाग्राम पर सिंगर के ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज देखकर खुद को फिट रखने के लिए मोटिवेट करते हैं. फैन फॉलोइंग की बात करें तो सिंगर के इंस्टा पर 672K फॉलोअर्स हैं. ऐसे में अदनान सामी के अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट हो जाना फैंस के लिए बेहद शॉकिंग है. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adnan Sami (@adnansamiworld)

क्या ये है कोई प्रमोशनल ट्रिक?
अदनान सामी के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस समय सिर्फ एक ही पोस्ट नजर आ रही है. इस पोस्ट को महज 1 घंटे पहले ही शेयर किया गया है, जिसपर अलविदा लिखा है और कैप्शन भी यही है. ऐसे में माना जा रहा है कि ALVIDA सिंगर का कोई नया प्रोजेक्ट हो सकता है और इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट करना एक प्रमोशनल मूव.

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि किसी प्रोजेक्ट को प्रमोट करने की ये ट्रिक अब पुरानी हो चुकी है. कई दूसरे सेलेब्स भी अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए अपने इंस्टा पोस्ट डिलीट कर चुके हैं. अब अदनान सामी के पोस्ट डिलीट करने की असली वजह क्या है, ये भी जल्द पता चल जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement