शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. क्रिकेटर शुभमन गिल बॉलीवुड की हसीनाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं. कभी उनका नाम रिद्धिमा पंडित संग तो कभी प्रज्ञा जायसवाल संग जुड़ता है. सनम तेरी कसम के 9 साल बाद री रिलीज होने के बाद से फिल्म चर्चा में है. फिल्म के डायरेक्टर विनय सप्रू, राधिका राव ने आजतक से खास बातचीत की.
'डाकू महाराज' में उर्वशी का तीन मिनट का रोल, मिली 3 करोड़ फीस? ऐसी है चर्चा
फिल्म डाकू महाराज की वजह से एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने कितनी फीस ली थी?
रियलिटी शो से एक्ट्रेस ने कमाए इतने, मुंबई में खरीदा सपनों का आशियाना, मनाया जश्न
बिग बॉस 18 में अपनी क्यूटनेस से लाखों दिलों को जीतने वाली चुम दरांग के सपने पूरे हो रहे हैं. रियलिटी शो से उन्हें फेम मिला है.
शुभमन गिल को डेट करना चाहती है ये हसीना, बताया क्यूट, बोलीं- किस्मत होगी तो...
क्रिकेटर शुभमन गिल बॉलीवुड की हसीनाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं. कभी उनका नाम रिद्धिमा पंडित संग तो कभी प्रज्ञा जायसवाल संग जुड़ता है.
1BHK में रही, मां को संभाला, दीपिका को याद आए मुश्किल दिन, बोलीं- ख्वाहिश थी कि...
शोएब इब्राहिम ने हाल ही में दीपिका कक्कड़ की मम्मी को घर तोहफे में दिया है. इसके अलावा दीपिका एक और बात को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. वो है उनका 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को क्विट करना.
Mawra की होगी Sanam Teri Kasam 2 में वापसी? सलमान खान की कास्टिंग पर क्यों हो रही कंट्रोवर्सी
सनम तेरी कसम के 9 साल बाद री रिलीज होने के बाद से फिल्म चर्चा में है. फिल्म के डायरेक्टर विनय सप्रू, राधिका राव ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि कब सनम तेरी कसम का दूसरा पार्ट आएगा.
Mere Husband Ki Biwi Review: सेकेंड हाफ में कमजोर है अर्जुन-भूमि-रकुल की 'मेरे हसबैंड की बीवी', हर्ष गुजराल करेंगे दिल खुश
अर्जुन कपूर की फिल्म का ऐलान होते पर ही सोशल मीडिया पर हलचल मच जाती है. फैंस और ट्रोल्स दोनों को ही एक्टर के प्रोजेक्ट्स का इंतजार होता है.
उदित नारायण संग रहना चाहती हैं पहली पत्नी, बोलीं- मुझे हक नहीं मिला, सिंगर का समझौते से इनकार
सिंगर उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना नारायण झा ने कहा कि वो अपने पति के साथ रहना चाहती हैं. उम्र व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब उनके साथ जीवन बिताने की इच्छा रखती हैं.