भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कई वीडियोज में काम किया है. 'परदेसिया' और 'जहर' इनके दो ऐसे म्यूजिक वीडियोज रहे हैं, जिन्होंने श्वेता को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. कुछ ही समय में श्वेता ने दर्शकों के बीच अपनी अच्छी पकड़ बनाई. अब एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बोल्डनेस से इंटरनेट पर 'आग' लगाती नजर आ रही हैं. दरअसल, श्वेता ने अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' के एक गाने पर धमाकेदार डांस किया है. 'टिप टिप बरसा पानी' में जिस तरह कटरीना ने डांस फ्लोर पर आग लगाई थी, इसी तरह श्वेता ने भी सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाया हुआ है.
कटरीना को किया श्वेता ने फेल
कटरीना कैफ को श्वेता महारा ने कड़ी टक्कर दी है. देखा जाए तो शायद श्वेता महारा ने कटरीना कैफ को बोल्ड डांस नंबर में फेल कर दिया है. ब्लैक साड़ी और रिवीलिंग ब्लाउज में श्वेता महारा सेक्सी डांस करती नजर आ रही हैं. फैन्स को इनके डांस मूव्ज बेहद पसंद आ रहे हैं. देखते ही देखते इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.
अपनी किलर परफॉर्मेंस से श्वेता महारा फैन्स का दिल जीत रही हैं. फैन्स एक के बाद एक कॉमेंट कर कह रहे हैं कि वह कटरीना कैफ को भी फेल कर रही हैं. कटरीना से ज्यादा वह हॉट नजर आ रही हैं. हाल ही में श्वेता महारा का लेटेस्ट गाना 'गुलाब जल' रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग में श्वेता, नीलकमल सिंह के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. दोनों ही वेस्टर्न लुक में दिखाई दे रहे हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को 4 साल तक नहीं मिला था काम, निरहुआ की इस फिल्म ने बदली किस्मत
श्वेता महारा के इस वीडियो को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इसे खुशबू तिवारी और नीलकमल सिंह ने गाया है. लिरिक्स प्रभू बिश्नूपुरी ने लिखे हैं. इस सॉन्ग को संतोष राज ने डायरेक्ट किया है. कोरियोग्राफी इस गाने में रौनक रौत ने की है. इस वीडियो को दो लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा श्वेता महारा का एक और गाना वायरल हो रहा है, जिसका नाम है 'पटाखा'. एक्ट्रेस ने इस सॉन्ग में धमाकेदार डांस करने के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं.