scorecardresearch
 

इंटरनेट पर छाया Siddarth Nigam-Akshara Singh का धमाकेदार डांस, Video

डांस वीडियो में अक्षरा ऑफ शोल्डर ब्लैक कलर की ड्रेस पहने दिख रही हैं. वहीं सिद्धार्थ व्हाइट कलर की टी-शर्ट और कार्गो में काफी कूल दिखे. डांस वीडियो को अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ निगम, अक्षरा सिंह
सिद्धार्थ निगम, अक्षरा सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धार्थ-अक्षरा का सुपरहिट डांस
  • फैंस को पसंद आई नई जोड़ी

Akshara Singh-Siddarth Nigam Dance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री हो या सोशल मीडिया इन दिनों हर जगह क्वीन अक्षरा सिंह का जलवा कायम है. अक्षरा हर दिन अपने अंदाज से लोगों को चौंकाती रहती हैं. बस इसलिये अगर उनकी खासियत पर कुछ बोलने चलें, तो लिस्ट काफी लंबी हो जायेगी. फिलहाल, तो बस इतना कहेंगे कि वो जितनी अच्छी एक्टिंग करती हैं, उतना ही अच्छा डांस भी करती हैं. सबूत चाहिये, तो वो भी दिखा देते हैं. 

Advertisement

सिद्धार्थ-अक्षरा का डांस 
यूं तो हमने अब तक अक्षरा सिंह को कई स्टार्स के साथ डांस करते देखा है. पर इस बार अक्षरा एक नये स्टार के साथ कदम से कदम थिरकाती दिखीं. वो स्टार कोई और नहीं, बल्कि टीवी के चहेते सितारे सिद्धार्थ निगम हैं. हां जी, बिल्कुल सही समझ रहे हैं आप. अक्षरा सिंह और सिद्धार्थ निगम ने एक डांस वीडियो से इंटरनेट की दुनिया में आग लगा दी है. 

Bloody Brothers Review: बोरिंग डार्क कॉमेडी में Jaideep Ahlawa-Zeeshan Ayyub की पावरफुल एक्टिंग, स्क्रीन पर दिखी बेहतरीन केमिस्ट्री

सिद्धार्थ के साथ डांस करते हुए अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. डांस वीडियो में अक्षरा, सिद्धार्थ बेहद शानदार तरीके से एक-दूसरे के डांस स्टेप्स फॉलो करते दिखे. दोनों ने तुम मिले गाने में जितने कमाल के डांस मूव्स दिखाये. उतने ही बेहतरीन एक्सप्रेशन्स भी दिये. वीडियो चंद सेकेंड का ही है, लेकिन फिर भी इसे लूप में देखने का मन कर रहा है. 

Advertisement

Holi 2022: होली पर फ्रंट ओपन-बैकलेस सूट में छाईं Urfi Javed, फैंस बोले- क्या खूब हो

डांस वीडियो में अक्षरा ऑफ शोल्डर ब्लैक कलर की ड्रेस पहने दिख रही हैं. वहीं सिद्धार्थ व्हाइट कलर की टी-शर्ट और कार्गो में काफी कूल दिखे. डांस वीडियो को अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्हें क्यूट, ब्यूटीफुल और सुपर से ऊपर जैसे कमेंट्स मिल रहे हैं. इन कमेंट्स से साफ पता चल रहा है कि दोनों को म्यूजिक वीडियो में साथ देख कर फैंस काफी खुश नजर आये. 

Advertisement
Advertisement