बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर बहुत ही कम एक्टिव रहते है. लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग उतनी ही ज़्यादा है. हर कोने से उनके फैन है और जो उनको बेशुमार प्यार भी देते है. उन्ही फैंस की वजह से उनका किया हुआ ट्वीट सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. उस ट्वीट को देखते हुए लगता है कि वह अभी भी बिग बॉस 14 को फॉलो कर रहे हैं और अपडेट रह रहें है.
सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता रहे हैं और बिग बॉस 14 में सीनियर के तौर पर नजर आए थे. जो 2 सप्ताह बाद घर से बहार भी निकल गए थे. लेकिन घर से बहार जाने के बाद भी वो बिग बॉस 14 को लगातार फॉलो कर रहे है. कल की घटना पर सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा, 'मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता, पहली बात तो अपना दिमाग खोल लीजिए, यह टास्क सिर्फ लड़कियों के बीच है, जो भी इस बीच में बोल रहा है. वह इस टास्क का हिस्सा नहीं है.' अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं तो कोई बात नहीं, आपको बधाई.' इस ट्वीट पर द खबरी के नाम से जाने वाला एक ट्विटर पेज ने ट्वीट किया और लिखा.
सिद्धार्थ शुक्ला ने रूबीना का पक्ष रखते हुए अपनी बात कही. सिद्धार्थ शुक्ला भले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव ना हो लेकिन उनके फैंस उन्हें लगातार ट्रेंड करते रहते हैं. रूबीना के पक्ष में उनका किया गया ट्वीट वायरल हो गया साथ में ट्रेंड भी कर रहा है.