scorecardresearch
 

Sidhu Moose Wala Funeral: गांव में हुआ सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, पीछे छूट गए बिलखते माता-पिता

सिद्धू मूसेवाला पर 29 मई को दिनदहाड़े गोलीबारी हुई. इस फायरिंग में सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई. सिद्धू मूसेवाला की बर्बर हत्या से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है. सिद्धू मूसेवाला की मां का अपने बेटे को खोने के बाद से बुरा हाल है. सिद्धू अपने गानों के जरिए फैंस के बीच अमर रहेंगे.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला अपनी मां के साथ
सिद्धू मूसेवाला अपनी मां के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हुई मौत
  • सिंगर पर हुई थी 30 राउंड फायरिंग
  • 28 साल के थे सिद्धू मूसेवाला

Sidhu Moose Wala Funeral: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत 2022 की सबसे शॉकिंग खबर है. 29 मई वो काला दिन साबित हुआ जिस दिन पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक होनहार टैलेंट को खोया... एक मां ने अपने 28 साल के नौजवान बेटे को अलविदा कहा. सिद्धू मूसेवाला की मौत ने उनके करीबियों और फैंस को तगड़ा झटका दिया है. 

Advertisement

सिद्धू के पैतृक गांव में मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ. ये पल उनके चाहने वालों के लिए बड़ा सेटबैक है. इस मोमेंट से गुजरना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. पढ़ें UPDATES: 

सिद्धू मूसेवाला का हुआ अंतिम संस्कार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का उनके गांव में अंतिम संस्कार हो गया है. फैंस और परिवारवालों ने नम आंखों से सिंगर को विदा किया. सिंगर के आखिरी दर्शन करने पूरा जनसैलाब उमड़ा था. परिवार के लिए ये दुख की घड़ी है. अपने लाडले को खोने के इस गम की कभी भरपाई नहीं हो सकेगी.

खास वाहन में निकली मूसेवाला की अंतिम यात्रा
सिद्धू मूसेवाला की सोशल मीडिया पोस्ट में उनके फेवरेट 5911 ट्रैक्टर को आपने कई बार देखा होगा. मूसेवाला के पार्थिव शरीर को इसी ट्रैक्टर में रखकर सिंगर की अंतिम यात्रा निकाली गई. इस ट्रैक्टर की तस्वीरें  सामने आई हैं. इसे फूलों से सजाया गय. ट्रैक्टर में आगे की ओर सिंगर का बैनर लगा है जिसमें वे मूंछों पर ताव देते हुए दिखे. पंजाबी में लिखा है- ...है कोई और नहीं. जैसा कि सभी जानते हैं मूसेवाला को गन से खास लगाव था. इसलिए उनके फेवरेट ट्रैक्टर में स्टील से बनाई गई AK 47 की आकृति रखी गई. ये सब देख सभी मूसेवाला फैंस काफी  इमोशनल हैं.

Advertisement

मूसेवाला के अंतिम संस्कार का वेन्यू बदला

सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार में सिंगर के आखिरी दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा है. अंतिम संस्कार का वेन्यू भी बदला गया है. मूसेवाला के अंतिम संस्कार की तैयारियों की तस्वीरें सामने आई हैं इनमें आप देख सकते हैं कैसे लोग अपने चहेते सिंगर को आखिरी विदाई देने पहुंचे हैं.

सिद्धू के पेरेंट्स का रो-रोकर बुरा हाल

सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं. सिंगर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची है. सिद्धू मूसेवाला के माता पिता के रोते बिलखते हुए वीडियो सामने आए हैं. ये वीडियो किसी की भी आंखें नम कर दे. सिद्धू की आखिरी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अफसान खान की शादी में गए थे सिद्धू  मूसेवाला

अफसाना खान का सिंगर सिद्धू मूसेवाला के साथ थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. सिद्धू मूसेवाला इस साल हुई अफसाना खान की शादी में पहुंचे थे. अफसाना खान की शादी में पहुंचकर सिद्धू मूसेवाला ने महफिल लूट ली थी. अफसाना को सिद्धू मूसेवाला की मौत ने काफी दुखी किया है. सिंगर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सिद्धू मूसेवाला को याद किया है.

Sidhu Moose Wala last photo: खामोश हो गया बंदूक को गर्लफ्रेंड बताने वाला सिंगर
 

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला का फैन आखिरी विदाई देने पहुंचा

सिद्धू मूसेवाला का फैंडम तगड़ा था. अपने फेवरेट स्टार की आखिरी झलक देखने के लिए उनका एक फैन (जसमीत  सिंह) दिल्ली से मनसा पहुंचा है. इस फैन ने अपने हाथ पर सिद्धू मूसेवाला के चेहरे का टैटू बनाया है. वाकई में जसमीत के लिए ये पल काफी तनाव वाला है.

जसमीत

परिवार को सौंपा गया सिंगर का पार्थिव शव

सिद्धू मूसेवाला का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. सिंगर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मनसा सिविल हॉस्पिटल में रखा गया था. 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की बर्बर हत्या की गई थी.

सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा

सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा से उनके घर के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं. घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा है. सभी अपने चहेते सिंगर के अंतिम दर्शन करने के इंतजार में हैं.

मूसेवाला के घर के बाहर की तस्वीर
मूसेवाला के घर के बाहर की तस्वीर

मौत से पहले जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे सिद्धू मूसेवाला, रिलीज को तैयार था गाना

मूसा गांव से था सिद्धू मूसेवाला को खास लगाव

सिद्धू मूसेवाला का उनके गांव मूसा से खास लगाव था. यहां उन्होंने अपनी मेहनत का महल बनवाया था. गांव में सिद्धू मूसेवाला का एक आलीशान बंगला है, जिसे उन्होंने बेहद प्यार और मेहनत के साथ बनाया था. इस बंगले की तस्वीरें वे अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते थे. सिद्धू मूसेवाला को अपने गांव से कितना प्यार था, इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि उन्होंने अपना स्टेज नेम गांव के ऊपर रखा था. अपने नाम में उन्होंने मूसेवाला एड किया था. अपने करियर में वे सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाने गए थे. उनका असली नाम शुभदीप सिंह संधू था.

Advertisement

Sidhu Moose Wala की मौत पर भड़के Karan Kundrra, बोले- ये अफगानिस्तान नहीं है

किसने किया सिद्धू मूसेवाला का मर्डर?

सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रोष है. सिंगर पर हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली है. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग काफी समय पहले की गई थी. जिसे 29 मई को अंजाम दिया गया. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से एक दिन पहले पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा हटाई गई थी. लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में बैठकर अपने दोस्त गोल्डी बराड़, जो कि कनाडा में है, दोनों ने मिलकर मर्डर प्लान बनाया. लॉरेंस और गोल्डी के गुर्गों ने सिंगर पर 30 राउंड फायरिंग की. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सभी को चौंका दिया. अस्पताल जाते जाते सिद्धू मूसेवाला की सांसें रूक गई थीं.

 

 

Advertisement
Advertisement