scorecardresearch
 

Sidhu Moose Wala के नए गाने SYL ने बनाया रिकॉर्ड, 16 घंटे में 14 मिलियन व्यूज, नंबर 1 पर कर रहा ट्रेंड

मूसेवाला के बाकी गानों की तरह उनका SYL गाना भी पैपी ट्यून्स के साथ रिलीज किया गया है. लोग सिद्धू की याद में इस गाने को बार बार देख रहे हैं. यूट्यूब पर 16 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने पर 1 मिलियन कमेंट्स, 2.2 मिलियन लाइक्स, 14 मिलियन व्यूज हैं. अब आप ही सोचिए ये गाना कितना बड़ा हिट हुआ है.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 मई को मूसेवाला की हुई हत्या
  • सिंगर को याद कर इमोशनल फैंस

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत 2022 की सबसे शॉकिंग खबरों में से है. 29 मई को पंजाब ने एक होनहार बेटे को खोया. सिद्धू मूसेवाला चाहे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने एवरग्रीन रहेंगे. सिद्धू के ये गाने उन्हें फैंस के बीच अमर रखेंगे. सिद्धू की मौत के 26 दिन बाद उनका नया गाना रिलीज हुआ है.  

Advertisement

सिद्धू के फैंस को मिली ट्रीट

गाने का नाम है SYL. ये गाना सतलुज-यमुना लिंक के बारे में है. सिद्धू की मौत के बाद रिलीज हुआ सिंगर का ये पहला गाना है. SYL गाने को सिद्धू ने ही लिखा, गाया और कंपोज भी किया था. जबसे सिद्धू का ये गाना रिलीज हुआ है उनके फैंस बेहद इमोशनल हो गए हैं. फैंस का कहना है कि लेजेंड्स कभी नहीं मरते. सिद्धू मूसेवाला का ये गाना यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. गाने को 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

कौन है मंदाकिनी का बेटा रब्बिल ठाकुर? मां संग इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू को तैयार

देखें गाना.

Jug Jugg Jeeyo Movie Review: वरुण धवन पर भारी पड़ी अनिल कपूर की एक्टिंग, कहानी के नाम पर मजाक है फिल्म

मूसेवाला का गाना फैंस के बीच हिट

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के बाकी गानों की तरह उनका ये गाना भी पैपी ट्यून्स के साथ रिलीज किया गया है. लोग सिद्धू की याद में इस गाने को बार बार देख रहे हैं. लोग सिंगर और उनके गानों को लेकर कितने इमोशनल हैं ये कमेंट्स से पता चलता है. एक यूजर ने लिखा- ये आवाज दोबारा नहीं मिलेगी. दूसरे ने लिखा- एक मां ने बेटा खोया. पिता ने बब्बर शेर, लोगों ने आइडल और देश ने शानदार आर्टिस्ट. लोग सिद्धू मूसेवाला की आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं. 

मूसेवाला के गाने ने बनाया रिकॉर्ड

यूट्यूब पर 16 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने पर 1 मिलियन कमेंट्स, 2.2 मिलियन लाइक्स, 14 मिलियन व्यूज हैं.  सिद्धू का ये गाना कितना बड़ा हिट हुआ है इसका अंदाजा इन आंकड़ों को देख कर लगाया जा सकता है. ये गाना रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड करने लगा था. गाने को 4 घंटों में 54 लाख लोगों ने देखा था. सिद्धू मूसेवाला फैंस के बीच ये गाना हॉट टॉपिक बना हुआ है. पंजाब और हरियाणा के बीच विवादित SYL मुद्दे को छेड़ा गया है. गाने में कृषि कानूनों से लेकर किसान आंदोलन और लाल किले का जिक्र किया गया है.   

आपको कैसा लगा मूसेवाला का ये  गाना?

 

Advertisement
Advertisement