scorecardresearch
 

Sidhu Moose Wala shot dead: जवान बेटा दुनिया छोड़ जाए, इससे बड़ा दुख नहीं हो सकता, सिद्धू मूसेवाला की मौत से सदमे में शहनाज-कपिल शर्मा

सिद्धू मूसेवाला की यूं अचानक हुई मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. मूसेवाला के मर्डर पर कई सेलेब्स ने हैरानी जताई है तो वहीं कई दुख में डूब गए हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर जिम्मी शेरगिल, शहनाज गिल, सिंगर विशाल डडलानी, अशोक पंडित और रणविजय सिंह ने ट्वीट कर सिद्धू की मौत पर शोक जताया था.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, सिद्धू मूसेवाला
कपिल शर्मा, सिद्धू मूसेवाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धू मूसेवाला की हत्या
  • कपिल शर्मा ने जताया शोक
  • Shock में है इंडस्ट्री

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिद्धू मूसेवाला पर मनसा के जवाहरके गांव के पास हमला हुआ था. खबर के मुताबिक, हमलावर काली गाड़ी में आए थे. उन्होंने मूसेवाला पर गोलियों से वार किए, जिसमें सिंगर के साथ-साथ दो अन्य लोग घायल हुए. घटना के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में मनसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement

सेलेब्स ने जताया शोक

सिद्धू मूसेवाला की यूं अचानक हुई मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. मूसेवाला के मर्डर पर कई सेलेब्स ने हैरानी जताई है तो वहीं कई दुख में डूब गए हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर जिम्मी शेरगिल, शहनाज गिल, सिंगर विशाल डडलानी, अशोक पंडित और रणविजय सिंह ने ट्वीट कर सिद्धू की मौत पर शोक जताया था.

कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सतनाम श्री वाहेगुरु. बहुत हैरान और दुखी हूं. एक महान आर्टिस्ट और बढ़िया इंसान थे. भगवान उनके परिवार को यह दुख झेलने की शक्ति दे. #sidhumoosewala.' वहीं शहनाज गिल ने लिखा, 'किसी का जवान बेटा दुनिया छोड़ जाए, इससे बड़ा दुख दुनिया में कोई नहीं हो सकता. वाहेगुरु मेहर करना. #sidhumoosewala.'  

विवादित रहा Sidhu Moose Wala का सिंगिंग करियर, खालिस्तान पर बनाया था गाना, एके-47 की ट्रेनिंग लेने पर फंसे थे

Advertisement

विवादों में रहे सिद्धू मूसेवाला

अपनी जिंदगी में सिद्धू मूसेवाला विवादित सितारे रहे. वह सिर्फ 28 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ गए हैं. सिद्धू मूसेवाला ने 2016 में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. उनके गाने जितने फेमस थे, उतना ही उनपर विवाद भी होता था. सिद्धू अपने गानों में बंदूकों के बारे में गाने के लिए जाने जाते थे. इसे लेकर वह मुश्किल में भी फंसे थे. उनपर अपने गानों से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इल्जाम भी लगाए गए थे.

खबरों की मानें तो मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी. इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी. मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. विजय सिंगला ने मूसेवाला को मनसा सीट से 63,323 वोट से हराया था. अपनी हार पर सिद्धू ने पंजाब की जनता को गद्दार भी कहा था. इसकी वजह से भी वह विवादों में रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement