पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अचानक हुई हत्या ने देशभर को हिलाकर रखा दिया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सिद्धू के जाने पर शोक जता रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला अपने विवादित गानों के लिए जाने जाते थे. उनके गानों पर कंट्रोवर्सी तो होती थी, लेकिन साथ ही उन्हें पसंद करने वाले भी कई लोग थे. अब उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट्स भी वायरल हो रही हैं.
बंदूक पकड़े हुए की थी आखिरी पोस्ट
सिद्धू मूसेवाला ने अपने गाने लेवल्स के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. यह उनका आखिरी इंस्टा पोस्ट था. इसके कैप्शन में उन्होंने पंजाबी में लिखा था, 'इसे भूल जाओ, लेकिन मुझे गलत मत समझो.' वहीं ट्विटर पर उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बंदूक लेकर बैठे हैं और अपने फोन में कुछ चेक कर रहे हैं. उन्होंने येलो और ब्लू कलर की पोलो टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहनी है. फोटो के कैप्शन में सिद्धू ने लिखा था, 'तेरा हो गया?'
U DONEEEEEEE ????? pic.twitter.com/96sCDt4rqj
— Sidhu Moose Wala (@iSidhuMooseWala) May 10, 2022
सिद्धू पर कई बार बंदूकों और गन वायलेंस का प्रचार करने का इल्जाम लगाया गया था. इसके चलते उनपर केस भी हुआ था. दो हफ्तों पहले सिद्धू मूसेवाला ने अपना एक गाना रिलीज किया था. इस गाने का नाम द लास्ट राइड था. म्यूजिक कंपोजर वजीर पतर के साथ बनाने इस गाने में सिद्धू ने जवानी में मरने की बात की थी. अब इस गाने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस इस गाने के वीडियो को लेकर भी बात कर रहे हैं.
गोली मारकर की गई सिद्धू की हत्या
28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत गोली लगने से हुई है. पंजाब के मनसा में काली गाड़ी में आए कुछ लोगों ने सिद्धू पर गोलियां चलाई थी. इसके बाद सिद्धू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया यह भी जा रहा है कि सिद्धू इस दौरान अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी में नहीं बैठे थे. सोशल मीडिया पर उनकी गाड़ी में घायल पड़े हुए कई फोटोज वायरल हो रही हैं.
'जवानी में ही जनाजा उठेगा', वायरल हो रहा Sidhu Moose Wala का आखिरी गाना
खबरों के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. आजतक को यह भी जानकारी मिली है कि मूसेवाला पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के टारगेट पर भी थे. साल 2019 से सिद्धू मूसेवाला कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहे थे. जल्द ही वह अपने वर्ल्ड टूर पर जाने वाले थे. उन्हें 4 जून को गुरुग्राम में लाइव परफॉर्म करना था.