scorecardresearch
 

Sidhu Moosewala की मौत के बाद परिवार की चेतावनी, बिना परमिशन गाने किए रिलीज तो होगा लीगल एक्शन

सिद्धू अब हमारे बीच नहीं रहे, ऐसे में कई लोग होंगे जो सिंगर के नाम को भुनाकर कैश करने की सोचेंगे. इसलिए सिद्धू की टीम ने सिंगर के किसी भी ट्रैक को शेयर या लीक करने से सख्त मना किया गया है. सिद्धू मूसेवाला के फैंस अभी भी उनके जाने के गम से उबर नहीं पाए हैं. सिद्धू के कत्ल की जांच चल रही है.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला अपनी मां के साथ
सिद्धू मूसेवाला अपनी मां के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धू पर 30 राउंड गोलीबारी की
  • गोलियों से छलनी हुआ था सिंगर का सीना
  • महज 28 साल की उम्र में कहा अलविदा

29 मई को पंजाब ने एक सितारा खो दिया. मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 28 साल की उम्र में गोली माकर हत्या कर दी गई. सिद्धू के मर्डर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा. उधर, सिंगर के पेरेंट्स का रो-रोकर बुरा हाल है.अपने इकलौते बेटे को खोने के दर्द  से उनके लिए बाहर निकलना बेहद मुश्किल है.

Advertisement

सिद्धू से जुड़े फैसले लने का हक सिर्फ उनके पिता को

सिद्धू अब हमारे बीच नहीं रहे, ऐसे में कई लोग होंगे जो सिंगर के नाम को भुनाकर कैश करने की सोचेंगे. इसलिए  सिद्धू मूसेवाला की टीम की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें सिंगर के किसी भी ट्रैक को शेयर या लीक करने से सख्त मना किया गया है. सिद्धू मूसेवाला के इंस्टा हैंडल पर उनकी टीम की तरफ से पोस्ट लिखा है- उन सभी म्यूजिक प्रोड्यूसर्स जिनके साथ सिद्धू ने काम किया था उनसे हमारी विनती है सिद्धू के पूरे/अधूरे ट्रैक को शेयर या रिलीज करने से बचें.

Singer KK Funeral: डियर केके, तूने क्यूं भला कह दिया अलविदा?


अगर सिद्धू का काम लीक हुआ तो हम उससे जुड़े शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. 8 जून को सिद्धू के भोग के बाद प्लीज सिंगर से जुड़ा सभी कंटेंट उनके पिता को सौंप दें. इसके अलावा सिद्धू की एक्सटेंडेड फैमिली और दोस्तों में से अगर कोई उनके म्यूजिक प्रोड्यूसर्स को उनके काम के लिए पूछता है तब भी कुछ शेयर ना करें. सिद्धू के पिता केवल वे शख्स हैं जो सिंगर से जुड़ी चीजों पर फैसला लेंगे. 

Advertisement

Ananya Panday को मिली ब्रेस्ट सर्जरी कराने की सलाह, फिगर पर किया गया कमेंट

किसने किया सिद्धू का मर्डर?

सिद्धू मूसेवाला के फैंस अभी भी उनके जाने के गम से उबर नहीं पाए हैं. सिद्धू का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में किया गया था. सिद्धू के कत्ल की जांच चल रही है. सिद्धू के मर्डर की जिम्मेदारी पंजाब के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. गोल्डी कनाडा में रहता है. विदेश में बैठकर गोल्डी ने सिद्धू की सुपारी दी. इस हत्याकांड में गोल्डी बराड़ को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई  का भी साथ मिला. लॉरेंस फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. पुलिस सिद्धू के मर्डर को लेकर लॉरेंस से पूछताछ कर चुकी है. सिद्धू के फैंस उन्हें न्याय मिलने के लिए पुरजोर आवाज उठा रहे हैं. उम्मीद है बहुत जल्द पुलिस ये केस सुलझा लेगी.

Advertisement
Advertisement