scorecardresearch
 

Sidhu Moosewala pet dogs: सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद पेट डॉग्स का हाल बुरा, सामने आया वीडियो

सिर्फ यही नहीं, सिद्धू मूसेवाला के पेट डॉग्स भी उनसे बहुत प्यार करते थे. सोशल मीडिया पर इनके दो डॉग्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक डॉग जमीन पर लेटा है और रो रहा है.

Advertisement
X
सिद्धू मसूेवाला पेट डॉग्स
सिद्धू मसूेवाला पेट डॉग्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धू मूसेवाला का हुआ अंतिम संस्कार
  • 28 साल के थे सिंगर
  • पेट डॉग्स का है बुरा हाल

Sidhu Moosewala pet dogs emotional video: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 31 मई की दोपहर अंतिम संस्कार हो गया. आखिरी विदाई देते हुए सिंगर को दूल्हे की तरह सजाया गया था. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज सामने आए, जिसमें सिंगर को विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई. इससे पता लगा कि आखिर सिद्धू मूसेवाला को लाखों-करोड़ों लोग प्यार करते थे. माता-पिता समेत पूरा परिवार सदमे में नजर आया. 

Advertisement

सदमे में हैं पेट डॉग्स
सिर्फ यही नहीं, सिद्धू मूसेवाला के पेट डॉग्स भी उनसे बहुत प्यार करते थे. सोशल मीडिया पर इनके दो डॉग्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक डॉग जमीन पर लेटा है और रो रहा है. वहीं, दूसरे डॉग ने जमीन पर दूध गिराया हुआ है. अपने मालिक के चले जाने का गम दोनों को कितना है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है. दोनों ही पेट डॉग्स सिद्धू मूसेवाला के फेवरेट ट्रैक्टर के पास नजर आ रहे हैं. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला केवल 28 साल के थे. कुछ ही महीनों में उनकी शादी भी होने वाली थी.

सिंगर सिद्धू मूसेवाला काफी लग्जूरियस लाइफ जीते थे. सिंगर के गानों में जिस तरह महंगी गाड़ियां देखी जाती थीं, उसी तरह असल जिंदगी में भी वह शानो-शौकत वाली लाइफ जीना पसंद करते थे. इनके पास कई महंगी गाड़ियां थीं. बाइक के मामले में सिद्धू मूसेवाला के पास बुलेट थी. इसके अलावा इनके पास महिंद्रा थार थी, जिसमें सिंगर की 28 राउंड फायरिंग में मौत हुई. 

Advertisement

महंगी गाड़ियों से शॉपिंग तक के शौकीन थे Sidhu Moose Wala, कनाडा में था आलीशान घर

सिद्धू मूसेवाला ने हाल के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. इस दौरान उन्हें Toyota Fortuner और Jeep जैसी महंगी SUV में देखा गया था. इसके अलावा सिद्धू सिंह मूसेवाला को अलग-अलग मौकों पर काले और सफेद रंग की Range Rover से आते-जाते भी देखा गया है. कहा जाता है कि सिद्धू मूसेवाला के पास Isuzu D-Max, Mercedes AMG 63 और Mustang जैसी कार भी थीं.

 

Advertisement
Advertisement