scorecardresearch
 

नेपोटिज्म पर बोले सिकंदर खेर, स्टारकिड होने का नहीं मिला कोई फायदा

सिकंदर की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी है. जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. कोरोना की वजह से बंद पड़े सिनेमाघरों के चलते इस मूवी की रिलीज रुकी हुई है. इसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं.

Advertisement
X
सिकंदर खेर
सिकंदर खेर

सिकंदर खेर बॉलीवुड के दो बड़े दिग्गज कलाकार अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे हैं. सिकंदर खेर हालांकि अभी तक अपने पैरेंट्स जितने सफल नहीं हो पाए. लेकिन उनकी एक्टिंग में कमी कोई नहीं निकाल सकता. फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले सिकंदर ने आजतक के साथ खास बातचीत में नेपोटिज्म पर बात की.  

Advertisement

सिकंदर ने कहा- कई बार ऐसा हुआ है कि मैं स्टेज पर किसी बड़े स्टार के साथ बैठा हुआ हूं और पत्रकार बड़े सितारों से ही सवाल पे सवाल किए जा रहे हैं और मुझसे सवाल नहीं पूछ रहे हैं तो एक कलाकार के तौर पर बुरा तो मुझे भी लगता है लेकिन मैं जानता हूं कि पत्रकार भी स्टार की फेस वैल्यू देखकर ही सवाल पूछते हैं. इसलिए ये बोलना कि सिर्फ स्टार किड होना ही काफी है ऐसा बिलकुल नहीं है, हां मानता हूं कि लोगों को इसका फायदा मिलता होगा लेकिन मुझे कभी फायदा नहीं हुआ, मेरे पैरेंट्स के भी काफी सारे दोस्त हैं जो मुझे बचपन से जानते हैं लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे कभी काम नहीं दिया. हां मुझे इतना फायदा जरुर है कि मैं उनसे बेधड़क मिल सकता हूं और उन्हे अपनी शो-रील दिखा सकता हूं तो स्टार किड होने का ये फायदा हमें है अब आप चाहें तो इसे नेपोटिज्म भी कह सकते हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Why thank you @missmalini .. I suddenly feel like cutting my hair ⭐️❤️ @smritiiraniofficial must be ecstatic since she’s been harassing me to cut my mane #Repost @missmalini with @get_repost ・・・ #ManCrushMonday: The dapper and very talented, @sikandarkher a.k.a Daulat from the series, Aarya, is our ManCrush this week! He is one of my favourite characters from the show for his very intense yet admirable performance! 😍 I surely cannot wait to see more of him on screen very soon. ✨ Drop a 💖 in the comments below if you loved Sikandar in the show too! - @shubanka_sridhar, Jr. Entertainment Blogger 🐣 #Repost: @sikandarkher 📸 #SikandarKher #Aarya #ManCrush #WebSeries #Daulat #BollywoodActor

A post shared by MyselfSikandarThisSide (@sikandarkher) on

सिकंदर को मां ने दिया था गुरु मंत्र
सिकंदर खेर ने अपनी जर्नी को बताते हुए कहा- जब मैंने ये डिसाइड किया कि मुझे एक्टिंग को ही अपना करियर बनाना है तो सबसे पहले इस फैसले का जिक्र मैंने अपनी मां से किया था. मां ने मेरे फैसला का स्वागत किया और कहा कि मेरी एक बात हमेशा ध्यान रखना कि अगर तुम सक्सेसफुल होगे तो उससे अच्छा कुछ नहीं होगा लेकिन अगर तुम फेल हो गए तो तुम्हारी असफलता पब्लिक हो जाएगी, और वो पब्लिक इसलिए होगी क्योंकि तुम्हारे मां-बाप किरण खेर और अनुपम खेर हैं. इसलिए अगर तुम एक्टिंग को अपना करियर बना रहे हो तो तुम्हारा दिल बड़ा होना चाहिए, जो फेलियर और सक्सेस दोनों को झेल सके.

कंगना रनौत के दोनों भाई नवंबर में करेंगे शादी, शेयर की थ्रोबैक फोटो

41 साल के पॉपुलर आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत की मौत, बाथटब में मिली लाश

सिकंदर कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी है. जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. कोरोना की वजह से बंद पड़े सिनेमाघरों के चलते इस मूवी की रिलीज रुकी हुई है. इसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement