scorecardresearch
 

Sidhu Moose Wala Antim Ardas: सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास में जुटी भारी भीड़, सिंगर को याद कर इमोशनल हुए फैंस

सिद्धू मूसेवाला फैंस के फेवरेट थे. सिद्धू मूसेवाला के गाने खासतौर पर यूथ के बीच फेमस थे. सिद्धू को अभी और सक्सेस पानी थी. लेकिन किसे पता था महज 28 साल की उम्र में एक मां की गोद सूनी हो जाएगी. सिद्धू मूसेवाला के लिए बुधवार को गांव मनसा के बहरली अनाज मंडी में अंतिम अरदास रखी गई है.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 मई को हुआ सिद्धू मूसेवाला का निधन
  • सिद्धू को याद कर इमोशनल हो रहे फैंस
  • पंजाब के नामी सिंगर थे सिद्घू मूसेवाला

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे, इस बात पर यकीन करना उनके फैंस और फैमिली के लिए मुश्किल है. 29 मई को मूसेवाला की निर्मम हत्या कर दी गई. सिद्धू की याद में बुधवार को अंतिम अरदास रखी गई है. 8 जून सिद्धू के परिवार और चाहने वालों के लिए बेहद इमोशनल दिन है. 

Advertisement

सिद्धू की अंतिम अरदास में फैंस की जुटेगी भारी भीड़
सिद्धू मूसेवाला के लिए मनसा के बहरली अनाज मंडी में अंतिम अरदास रखी गई है. अंतिम अरदास के साथ भोग का भी आयोजन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पगड़ी पहनकर सिंगर की अंतिम अरदास में पहुंचने की अपील की गई है. सिद्धू अपनी विरासत पर गर्व करते थे. इसलिए पगड़ी के साथ सिद्धू की अंतिम अरदास अटेंड करना ही सिंगर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Nayanthara Wedding: दुल्हन बनेंगी नयनतारा, जानें कब कहां होगी शादी, कौन होंगे सेलेब्रिटी गेस्ट्स?

फैंस के लिए मुश्किल दिन

सिद्धू की याद में उनके लाखों फैंस के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. इसलिए पुलिस ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सिद्धू के फैंस सोशल मीडिया पर इमोशनल हो रहे हैं. वे सिंगर को न्याय मिलने की मांग कर रहे हैं. सिद्धू का फैंडम तगड़ा था. उनके चाहने वाले सिर्फ पंजाब तक ही सीमित नहीं थे. सुनने में आया है कि सिद्धू की अंतिम अरदास में हरियाणा और राजस्थान के भी लोग पहुंचे हैं. 

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला फैंस के फेवरेट थे. उनके अंतिम संस्कार के दिन भी भारी मात्रा में लोग जुटे थे. प्रशंसकों ने नम आंखों से सिद्धू मूसेवाला को अंतिम विदाई दी थी. सिद्धू मूसेवाला के गाने खासतौर पर यूथ के बीच फेमस थे. सिद्धू को अभी और सक्सेस पानी थी. लेकिन किसे पता था महज 28 साल की उम्र में एक मां की गोद सूनी हो जाएगी.

46 की उम्र में किस तरह खुद को फिट रखती हैं Shilpa Shetty? एक्ट्रेस ने बताए सीक्रेट्स

सिद्धू मर्डर केस की जांच जारी

सिद्धू के मर्डर केस की पुलिस जांच कर रही है. पंजाब पुलिस ने सिद्धू की हत्या मामले में अभी तक 8 लोगों को गिरफ्त में लिया है. सिद्धू के मर्डर की सुपारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कनाड़ा में बैठकर दी थी. सिद्धू मौत केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आया है. ये बात अलग है कि पुलिस पूछताछ में लॉरेंस ने खुद को निर्दोष बताया है. सिद्धू के पिता ने इस केस की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की है.

 

Advertisement
Advertisement