scorecardresearch
 

Singer Mallika Rajput Death: सिंगर मल्लिका राजपूत की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला शव

म्यूजिक इंडस्ट्री से चौंका देने वाली खबर आई है. सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत को अपने सुल्तानपुर स्थित घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है. पुलिस के मुताबिक विजय लक्ष्मी का शव उनके घर के कमरे के पंखे से लटका पाया गया. अब मामले की जांच हो रही है.

Advertisement
X
सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत
सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत

म्यूजिक इंडस्ट्री से चौंका देने वाली खबर आई है. सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत को अपने सुल्तानपुर स्थित घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. पुलिस के मुताबिक, 13 फरवरी को मल्लिका राजपूत का शव उनके घर के कमरे के पंखे से लटका पाया गया. बेटी की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम में भिजवाया. मल्लिका राजपूत की मां सुमित्रा सिंह ने बताया कि 'हम लोग लेटे हुए थे. पता नहीं चला. पहले दरवाजा बंद की हुई थी. उसके बाद दरवाजा खोलकर चिपका दी और लाइट जल रही थी. हम तीन चक्कर लगाए दरवाजा नहीं खोले. आखिर में लौटे और खिड़की से झांके तो देखे खड़ी है. दरवाजे में हम टक्कर मारे तो देखे बिटिया हमारी लटकी थी. हम अपने पति को बुलाए लड़कों को बुलाए लेकिन जान जा चुकी थी. कोई ऐसी बात नहीं थी. हमसे ही थोड़ी बहुत बात हुई थी. वो बराबर होता रहता था.' असल में मल्लिका राजपूत की मौत कैसे हुई ये बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगी.

कौन थीं मल्लिका राजपूत?

35 साल की मल्लिका राजपूत, सिंगर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी थीं. उन्होंने 2014 में आई कंगना रनौत की फिल्म 'रिवॉल्वेर रानी' में काम किया था. इस क्राइम कॉमेडी फिल्म में मल्लिका ने सपोर्टिंग रोल निभाया था. इसके अलावा उन्हें सिंगर शान के गाने यारा तुझे के म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था. 2016 में मल्लिका राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की थी. हालांकि दो साल के बाद उन्होंने राजनीति से किनारा कर लिया था.

Advertisement

अपने फिल्मी और राजनैतिक करियर के फ्लॉप होने के बाद मल्लिका राजपूत आध्यात्म के रास्ते पर निकल पड़ी थीं. साल 2022 में उन्हें उत्तरप्रदेश के भारतीय सवर्ण संघ की नेशनल सेक्रेटरी जनरल के रूप में चुना गया था. मल्लिका एक ट्रेंड कथक डांसर भी थीं. बाद में उन्होंने खुद से गजल लिखना भी शुरू कर दिया था, जिन्हें वो अलग-अलग कविता सम्मेलनों में परफॉर्म भी किया करती थीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लिका राजपूत ने अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती थीं. उन्होंने चार साल पहले प्रदीप शिंदे नाम के शख्स से शादी की थी. कहा ये भी जा रहा है कि सिंगर की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें चल रही थीं. मल्लिका राजपूत की अचानक हुई मौत से उनका परिवार सकते में है. म्यूजिक इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement