scorecardresearch
 

SK Sir Ki Class Review: दिल को छू लेती है सीरीज की कहानी, सिखाती है जिंदगी जीने का तरीका

SK SIR KI CLASS एक मिनी सीरीज है, लेकिन दिल छू लेने वाली है. इसे हम Aspirants का अगला पार्ट भी कह सकते हैं, जिसमें  SK, Guri, Abhilash के अलावा आशीष जो नया किरदार है, देखने को मिलेंगे.

Advertisement
X
SK Sir Ki Class सीरीज का पोस्टर
SK Sir Ki Class सीरीज का पोस्टर

आपने कई बार सुना होगा कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर और किसान का बेटा किसान बनता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि एक आईएएस का बेटा क्या बनता होगा? SK SIR KI CLASS उसी आईएएस पिता और उनके बेटे की कहानी है. जो अपने बेटे को अपनी तरह आईएएस बनाना चाहते हैं. यहां दिलचस्प बात ये है कि इस कहानी से भले ही नहीं, लेकिन आप इस कहानी के किरदार SK, Guri, Abhilash और Dhairya से तो काफी अच्छे से रूबरू हो चुकें हैं. 

Advertisement

दिल को छू लेती है ये सीरीज

SK SIR KI CLASS एक मिनी सीरीज है, लेकिन दिल छू लेने वाली है. इसे हम Aspirants का अगला पार्ट भी कह सकते हैं, जिसमें  SK, Guri, Abhilash के अलावा आशीष जो नया किरदार है, देखने को मिलेंगे. SK SIR KI CLASS सीरीज अमेजन और नेटफ्लिक्स की दुनिया में वो सीरीज है जिसका एक-एक एपिसोड हफ्तेभर में आया. कहानी इस बार SK, Guri और Abhilash से थोड़ा हटकर आशीष पर घूमती रहती है, जो अपने पिता के दबाव में आकर राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी करने आ जाता है, लेकिन उसका यहां मन कतई नहीं लगता. और वो इस राजेंद्र नगर के जी-जंजाल से तुरंत ही निकलना चाहता है. अब आशीष इस राजेंद्र नगर के चक्कर से निकल पाता है या नहीं वो जानने के लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी.

Advertisement

खास है सीरीज की कहानी
कास्ट और डायरेक्शन की बात करें तो जिस तरह कोरोना संकट में Aspirants ने धूम मचाई, वैसे ही ये मिनी सीरीज भी लोगों के दिलों को छू रही है. सीरीज में वही SK है जो पहले ही टीचिंग में उतर आए थे और अब राजेंद्र नगर में इतने फेमस हो जातें है कि राजेंद्र नगर का एक-एक बच्चा उन्हें अपने चारों अगूंठे (दो पैर के) देने के लिए तैयार हो जाता है. इसके अलावा आशीष का रोल College Romance के बग्गा यानि कि गगन अरोड़ा निभा रहे हैं. वैसे तो आपने बग्गा को हमेशा मस्त और बेफ्रिक अंदाज में देखा है लेकिन यहां गगन अरोड़ा ने काफी सीरियस रोल प्ले किया है. जो हमेशा अपने पापा से भागता नजर आता है. 

कहानी में आगे सारे किरदार जैसे शंभू चाय वाला, लाइब्रेरी में बैठा वो शख्स, राजेंद्र नगर के वही छोटे-छोटे कमरे, चारों तरफ परेशान घूम रहे UPSC aspirants और इन सबके अलावा गूरी और अभिलाश कहीं ना कहीं टकरा जाते हैं.

सीरीज की शूटिंग और डायरेक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. बस दुख तब लगने लगता है जब ये सीरीज तीसरे एपिसोड पर ही खत्म हो जाती है. लेकिन तीन एपिसोड की इस सीरीज में कई सारे "LIFE LESSONS" भी बताए गए हैं. ये मिनी सीरीज आसानी से और फ्री में आपको TVF के यूट्यूब पर मिल जाएगी.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement