scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा को दी गई गालियां, एक युवक गिरफ्तार

अब सोनाक्षी सिन्हा इसका नया शिकार हैं. एक्ट्रेस की एक पोस्ट पर कई तरह के भद्दे कमेंट किए गए थे. सोनाक्षी की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि पिछले कुछ समय से सोनाक्षी साइबर बुलिंग के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान चला रही हैं.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

सोशल मीडिया की दुनिया में ट्रोलिंग काफी आम बात है. लेकिन कब ये ट्रोलिंग निजी हमले में बदल जाती है, ये पता भी नहीं चलता. इसका सबसे ज्यादा शिकार होते हैं बॉलीवुड सेलेब्स जिन्हें कई मौकौं पर ट्रोल किया जाता है.

Advertisement

सोनाक्षी की शिकायत पर युवक गिरफ्तार

अब सोनाक्षी सिन्हा इसका नया शिकार हैं. एक्ट्रेस की एक पोस्ट पर कई तरह के भद्दे कमेंट किए गए थे. सोनाक्षी की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि पिछले कुछ समय से सोनाक्षी साइबर बुलिंग के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान चला रही हैं. उस अभियान के तहत वे लोगों से भी अपील करती हैं कि आगे आकर बताएं उन्हें कब और किसने ट्रोल किया. एक्ट्रेस की उस मुहिम को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला और कई लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए.

लेकिन उस पोस्ट पर भी एक युवक ने बॉलीवुड सेलेब्से के खिलाफ खूब भड़ास निकाली. विरोध के नाम पर घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया गया. अब जब सोनाक्षी ने ये सब देखा उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की. सोनाक्षी की शिकायत पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और औरंगाबाद से शशिकांत गुलाब जाधव नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया. युवक के खिलाफ IPC और IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This culture of cyber bullying has gone on for way too long and people of all genders are subjected to and sadly even indulge in harassment.. Ps: like i said in the episode COMMENTS ARE NOW OPEN. Tell us your experiences and if this series has helped you or someone you know in anyway. Reach out, speak up... and for the trolls - if you want to be turned into an example - please drop us a loving comment too, i dare you 😊 Lekin, #AbBas ✋ Watch the next episode of #FullStopToCyberBullying as we discuss legal aspects of cyber bullying with Adv Vaishali Bhagwat, @dhruvshah96, and @anurag_mazumdar @abhishek.mazumdaar of @thelogicalindian . . @missionjoshofficial @mansidhanak @vinavb @unicefindia @studiounees @aasthakhandpur

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

सोनाक्षी की नई मुहिम

वहीं सोनाक्षी सिन्हा की बात करें तो उन्होंने साइबर बुलिंग के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. 'अब बस' नाम से उन्होंने एक अभियान शुरू किया है. उस अभियान को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. अब सोनाक्षी का इस अभियान को शुरू करना लाजिमी है क्योंकि वे लंबे समय से ट्रोल भी की गई हैं और कई बार साइबर बुलिंग का भी शिकार हुई हैं.

Advertisement
Advertisement