scorecardresearch
 

Film Wrap: काजोल संग काम कर चुकी मालाबिका की मौत, बॉयफ्रेंड जहीर संग सोनाक्षी का निकाह तय

सोमवार को फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया कितनी हलचल मची, क्या खास हुआ और क्या होते होते रह गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरें सारा दिन सोशल मीडिया पर छाई रहीं. यूजर्स ने खूब सर्च किया कि कौन हैं जहीर इक्बाल जिनसे एक्ट्रेस सात फेरे या फिर निकाह करने वाली हैं.

Advertisement
X
मालाबिका दास, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इक्बाल
मालाबिका दास, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इक्बाल

सोमवार को फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया कितनी हलचल मची, क्या खास हुआ और क्या होते होते रह गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरें सारा दिन सोशल मीडिया पर छाई रहीं. यूजर्स ने खूब सर्च किया कि कौन हैं जहीर इक्बाल जिनसे एक्ट्रेस सात फेरे या फिर निकाह करने वाली हैं. वहीं काजोल संग द ट्रायल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मालाबिका दास की मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया. मालाबिका की लाश उनके घर में पंखे से लटकी मिली, वो भी सड़ी-गली हालत में. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री में सनसनसी फैला दी.

Advertisement

BB OTT 3: अनिल कपूर का छाया स्वैग, सलमान जैसे दिखाए कड़क तेवर, बोले- अब सब बदलेगा

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. रियलिटी शो 21 जून को प्रीमियर होगा. इस बार सब कुछ बदलने वाला है. होस्ट सलमान खान तो पहले ही बदले जा चुके हैं. अनिल कपूर सीजन 3 होस्ट करने वाले हैं. दावा है गेम के रूल भी बदलने वाले हैं. सब खास और झक्कास होगा.

बहन पूजा की वजह से बर्बाद हुआ स्माइली का करियर? फिल्म से निकाला, महेश भट्ट पर डाला प्रेशर

स्माइली सूरी जब फिल्म 'कलयुग' में आईं तो लगा वो इंडस्ट्री में बड़ी स्टार बनेंगी. लेकिन हुआ इसके विपरीत. पहली फिल्म के बाद उन्हें सक्सेस नहीं मिली.

काजोल की को स्टार नूर मालाबिका दास की मौत, सड़ी-गली हालत में पंखे से लटकती मिली लाश

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है. काजोल के साथ वेब सीरीज 'द ट्रायल' में काम कर चुकी एक्ट्रेस और कतर एयरवेज की पूर्व एयर होस्टेस नूर मालाबिका दास का निधन हो गया है. एक्ट्रेस को उनके मंबई के घर में मृत पाया गया. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है. इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस की अचानक मौत की खबर ने हर किसी को हैरान-परेशान कर दिया है. 

कौन हैं जहीर इकबाल, जिनके साथ निकाह करेंगी सोनाक्षी सिन्हा, 2 साल रिश्ता रखा सीक्रेट

10 दिसंबर 1988 में मुंबई में जन्मे जहीर इकबाल फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं. इनके पिता का नाम इकबाल रत्नासी है. सलमान खान के अच्छे दोस्त हैं.

जम्मू बस अटैक पर छलका कपिल शर्मा का दर्द, बोले- जिंदगी में कभी सुकून नहीं मिलेगा...

जम्मू के रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए हमले से पूरा देश सक्ते में है. इसकी कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी निंदा की. कपिल ने ट्विटर पर पोस्ट कर अपनी संवेदना जाहिर की, वहीं आतंकवादियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. कपिल ने लिखा- मैं रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं.

PM मोदी का शपथ समारोह, खास ड्र‍िंक पीते दिखे शाहरुख, दिल्ली की गर्मी से बचने का इंतजाम

Advertisement

दिल्ली की चिलमिलाती गर्मी और उमस में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए शाहरुख खान और मुकेश अंबानी ORS पीते दिखे.

Live TV

Advertisement
Advertisement