scorecardresearch
 

Film wrap: एक-दूजे के होने जा रहे सोनाक्षी-जहीर, वेडिंग रिसेप्शन में आएंगे 1000 मेहमान

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कुछ देर पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा स्पॉट हुए. जहां दोनों के चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी साफ नजर आई.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल
सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी के लिए ब्लैक जोधपुरी सूट पहना था. वहीं, मां पूनम ने पेस्टल पिंक कलर का शिमरी आउटफिट कैरी किया. इसके अलावा मुंबई के बास्टियन रेस्त्रां में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी का रिसेप्शन देने वाले हैं. 23 जून की रात डीजे गणेश इसमें परफॉर्म करेंगे.

Advertisement

समंदर किनारे आलीशान घर में रहती हैं Sonakshi Sinha, महल से कम नहीं अंदर का नजारा 
आज से चार साल पहले यानी 2020 में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मेहनत की कमाई से मुंबई में समंदर किनारे खुद का घर खरीदा था. जो अंदर से बेहद खूबसूरत है. 

'गुल्लक' में काम नहीं करना चाहते थे जमील खान, 15 दिन में किया शूट और मिल गया अवॉर्ड
शो में मिश्रा परिवार के हेड, संतोष मिश्रा का किरदार हमेशा जनता का दिल जीत लेता है. इस किरदार में एक्टर जमील खान की परफॉरमेंस इतनी बेहतरीन है कि पहले दो सीजन में उन्हें इसके लिए अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. क्या आपको पता है कि जमील खान पहले ये शो करना ही नहीं चाहते थे? 

एक-दूजे के होने जा रहे सोनाक्षी-जहीर, शत्रुघ्न-पूनम के चेहरे पर दिखी खुशी, बोले- सब अच्छा रहा...
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कुछ देर पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा स्पॉट हुए. जहां दोनों के चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी साफ नजर आई. 

Advertisement

कमल हासन का खुलासा, शोले में बतौर टेक्नीशियन किया काम, तीन हफ्ते बाद मिली थी टिकट
अमिताभ बच्चन ने 'कल्कि 2898 एडी' के फर्स्ट डे फर्स्ट शो का टिकट कमल हासन को दिया था. कमल हासन बिग बी के हाथों से टिकट पाकर बेहद खुश हो गए थे. ऐसे में उन्होंने पुराना किस्सा सुनाते हुए बताया कि 1975 में आई फिल्म 'शोले' में उन्होंने बतौर टेक्नीशियन काम किया था.

जहीर की होने को हैं सोनाक्षी, रिसेप्शन में आएंगे 1000 मेहमान, सुबह 4 बजे तक चलेगी पार्टी
मुंबई के बास्टियन रेस्त्रां में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी का रिसेप्शन देने वाले हैं. 23 जून की रात डीजे गणेश इसमें परफॉर्म करेंगे.

डेब्यू से खुश नहीं आमिर के बेटे जुनैद खान, बोले- बहुत कुछ सुधारना होगा, लंबी जर्नी है...
जुनैद फैन्स का शुक्रिया अदा जरूर कर रहे हैं. जितना प्यार उन्हें डेब्यू पर मिल रहा है, उसके लिए वो काफी अभिभूत हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जुनैद ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं इस बात को बयां करने के लिए कि मैं दर्शकों द्वारा दिया प्यार पाकर कितना खुश हूं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement