एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में कई लोगों तक मदद पहुंचाई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही लोगों का नंबर जान उन तक हर जरूरी सेवा पहुचाई है. लेकिन ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर बहुत जल्द किसी के भी नाम पर धोखाधड़ी की जा सकती है. अब ऐसा ही कुछ सोनू सूद के साथ हो रहा है.
सोनू सूद के नाम पर धोखाधड़ी?
सोनू सूद के नाम पर एक फेक अकाउंट चल रहा है. उस अकाउंट के जरिए लोगों से उनके मोबाइल नंबर तक पूछे जा रहे हैं. अब जब सोनू को इस बारे में पता चला, उन्होंने खुद ही उन लोगों को चेतावनी भी दी और ये सब बंद करने की अपील भी. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- भोले लोगों को धोखा देने के जुर्म में तुम जल्दी ही गिरफ्तार कर लिए जाओगे. तो इससे पहले की बहुत देर हो जाए, सुधर जाओ. अब मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब सोनू सूद के नाम पर ऐसी हरकते की जा रही हों. इससे पहले भी उनके नाम पर कई तरह के ट्वीट किए गए हैं. लेकिन इस बार एक्टर ने कड़े शब्दों में चेतावनी दे डाली है.
You will be arrested soon for cheating innocent people my dear. So stop your cheating business before it’s too late. https://t.co/5yWMXV3Agw
— sonu sood (@SonuSood) August 21, 2020
वैसे अभी तक सोनू सूद ने इस सिलसिले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, सिर्फ चेतावनी दी गई है. ऐसे में अगर उनके नाम पर ये धोखाधड़ी बंद नहीं होती है तो एक्टर शायद कानूनी रास्ता भी अपना सकते हैं.
वहीं अगर कोरोना काल में सोनू सूद के काम की बात करें तो उन्होंने प्रवासी मजदूरों से लेकर किसान तक, हर किसी की दिल खोलकर मदद की है. उन्होने बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी अपनी सेवाएं दी हैं. एक्टर के काम ने उन्हें सभी की नजरो में एक हीरो बना दिया है.