scorecardresearch
 

साउथ एक्टर Ajith Kumar का यूरोप टूर, मोटरबाइक पर घूमते हुए फोटोज वायरल

बाइक राइड के शौकीन अजीत अपनी हर फिल्म की शूट के बाद बाइक टूर पर रवाना होते हैं. इससे पहले उन्होंने Valimai की शूट‍िंग खत्म कर नॉर्थ इंड‍िया का टूर किया था. उन्होंने फिल्म के एक स्टंट सीक्वेंस के लिए रूस में हुई शूट‍िंग के दौरान वहां भी टूर का लुत्फ उठाया था.

Advertisement
X
अजीत कुमार
अजीत कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Valimai फेम एक्टर का यूरोप टूर
  • बाइक पर सवार होकर विदेश घूम रहे

साउथ के मशहूर एक्टर अज‍ित कुमार मोटरबाइक पर सवार होकर यूरोप टूर पर निकल चुके हैं. उनकी मैनेजर ने ट्व‍िटर पर अज‍ित के ट्र‍िप की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इस यूरोप टूर से पहले अज‍ित डायरेक्टर H Vinoth की फिल्म की शूट‍िंग कर रहे थे. अब काम से ब्रेक लेकर अजीत ने खुद के लिए यह रोमांचक सफर प्लान क‍िया है. 

Advertisement

ट्र‍िप की इन फोटोज में अज‍ित दोस्तों के साथ हैंग आउट करते, ट्रेन में सफर करते, होटल में किताब पढ़ते और बेल्ज‍ियम शहर की खूबसूरती को निहारते नजर आ रहे हैं. सोशल मीड‍िया पर उनकी ये फोटोज वायरल हो रही हैं. 

बाइक राइड के शौकीन अज‍ित अपनी हर फिल्म की शूट के बाद बाइक टूर पर रवाना होते हैं. इससे पहले उन्होंने Valimai की शूट‍िंग खत्म कर नॉर्थ इंड‍िया का टूर किया था. उन्होंने फिल्म के एक स्टंट सीक्वेंस के लिए रूस में हुई शूट‍िंग के दौरान वहां भी टूर का लुत्फ उठाया था. 

Shehnaaz gill ramp walk: दुल्हन बनकर रैंप पर उतरीं शहनाज, जमकर लगाए ठुमके, देखते रह गए फैंस

फॉर्मूला चैंप‍ियनश‍िप के कंटेस्टेंट रह चुके हैं एक्टर

फिल्मों के अलावा अज‍ित रेस‍िंग ड्राइवर भी रहे हैं जिन्होंने मुंबई, चेन्नई, दिल्ली जैसे शहरों में कंपटीशंस में भाग लिया है. वे अंतराष्ट्रीय और फॉर्मूला चैंप‍ियनश‍िप में भाग लेने वाले भारतीयों में से एक हैं. उन्होंने साल 2003 में फॉर्मूला एश‍िया BMW चैंप‍ियनश‍िप और 2010 में फार्मूला 2 चैंप‍ियनश‍िप में हिस्सा लिया था. फिल्मों की तरह फॉर्मूला रेस‍िंग में अज‍ित ने सुनहरा दौर देखा है और अपने इस पैशन को वे आज भी मोटर बाइक टूर के जर‍िए बरकरार रखते हैं. 

Advertisement

ना शादी हुई थी, ना बच्चे थे... 31 साल में दलीप ताहिल ने किया आमिर के पिता का रोल, बताया कैसे हुई कास्टिंग?

अज‍ित कुमार की आने वाली फिल्म 

वर्कफ्रंट पर अज‍ित की अपकम‍िंग फिल्मों में डायरेक्टर H Vinoth की अनटाइटल्ड फिल्म है. इस फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इससे पहले अज‍ित को Valimai में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने पुल‍िस का रोल निभाया था. इसमें हुमा कुरैशी और कार्त‍िकेय भी अहम रोल में थे.  H Vinoth की फिल्म पूरी करने के बाद अज‍ित डायरेक्टर विग्नेश श‍िवन की फिल्म में काम करेंगे.    

 

Advertisement
Advertisement