scorecardresearch
 

साउथ सुपरस्टार थालापथी विजय ने अपने मां-बाप के खिलाफ दर्ज कराया केस, ये है पूरा मामला

विजय ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी किसी भी पार्टी को शुरू करने के लिए सहमति नहीं दी और 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया, ताकि उन्हें बैठकें आयोजित करने या भीड़ इकट्ठा करने के लिए अपने नाम (विजय के नाम) का इस्तेमाल करने से रोका जा सके.

Advertisement
X
थालापथी विजय
थालापथी विजय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विजय ने अपने पेरेंट्स के खिलाफ किया केस
  • साउथ सुपरस्टार हैं विजय

साउथ एक्टर थालापथी विजय ने अपने पिता एसए चंद्रशेखर और मां शोभा सहित 11 लोगों पर सिविल केस दर्ज कराया. विजय ने याचिका में कहा कि कोई भी भीड़ जुटाने के लिए और किसी भी तरह की मीटिंग करने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल नहीं कर सके. 27 सितंबर को इस मामले में सुनवाई होगी.

Advertisement

विजय ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी पार्टी को शुरू करने के लिए सहमति नहीं दी और 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया, ताकि उन्हें बैठकें आयोजित करने या भीड़ इकट्ठा करने के लिए अपने नाम (विजय के नाम) का इस्तेमाल करने से रोका जा सके.

क्या है पूरा मामला? 

कुछ महीनों पहले खबरें आई थीं कि विजय की वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन 'विजय मक्कल इयक्कम' को पॉलिटिकल पार्टी के तौर पर रजिस्टर कराया जा रहा है. इस पार्टी का नाम होगा  All India Thalapathy Vijay Makkal Iyakkam. इसके बाद विजय के राजनीति में आने को लेकर खबरें आने लगी थीं. हालांकि विजय ने इन खबरों से इंकार कर दिया था.

वहीं इंडिया टुडे से बातचीत में विजय के पिता एस ए चंद्रशेखर ने कहा था- '1993 में मैंने विजय के लिए एक फैन क्लब चलाया और 5 साल बाद ये वेलफेयर एसोसिएशन बन गया. ग्रुप में कई युवा थे और हम उन्हें जिम्मेदार व्यक्ति बनाना चाहते थे. कुछ साल बाद मैंने इसे वेलफेयर फोरम बना दिया. लोगों की मदद के लिए ऐसा किया गया है. पिछले 25 सालों से ये लोग बिना किसी उम्मीद के कर रहे हैं. अब, मैंने लोगों को और अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए इसे चुनाव आयोग के साथ रजिस्टर करा लिया है.' 

Advertisement

विजय के पिता अनाउंस किया था कि उनके रिलेटिव पद्मनाभन पार्टी के प्रेसिडेंट और शोभा Treasurer हैं.  वहीं विजय के पिता पार्टी के जनरल सेक्रेटरी हैं. 

विजय का पार्टी से नहीं कोई संबंध

वहीं विजय की पीआर की तरफ से जारी बयान में लिखा था कि एक्टर विजय का पार्टी से कोई संबंध नहीं है. पार्टी उनके पिता एसए चंद्रशेखर द्वारा रजिस्टर कराई गई थी. फैंस को ये समझना चाहिए कि उन्हें पार्टी से जुड़ने या काम करने की ज़रूरत नहीं है. साथ ही बयान में कहा गया कि कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करने के लिए उनके नाम, तस्वीर या फिर All India Thalapathy Vijay Makkal Iyakkam का उपयोग नहीं करना चाहिए. जो लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें कानूनी परिणाम भुगतने होंगे."
 

अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए मार्शल आर्ट्स सीख रहीं उर्वशी रौतेला, शेयर किया एक्सपीरियंस

रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या दो बार कर चुकी हैं शादी, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ा नाम

बता दें कि इससे पहले विजय अपनी लग्जरी कार के टैक्स को लेकर खबरों में आए थे. विजय पर आरोप था कि लंदन से मंगवाई गई कार के लिए उन्होंने टैक्स अदा नहीं किया था. विजय ने 2013 में रॉल्स रॉयस घोस्ट कार मंगवाई थी. मद्रास हाई कोर्ट ने उन पर 1 लाख का जुर्माना लगाया था.

Advertisement

इन फिल्मों में विजय ने किया काम

थालापथी विजय साउथ इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम है. अपनी एक्टिंग और फिल्मों की वजय से वो अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. वो मास्टर, सरकार, Theri, Mersal, Thuppakki, Bigil, Velayudham, Puli, Thirumalai जैसी फिल्में कर चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement