scorecardresearch
 

साउथ कोरिया में हुई हैलोवीन पार्टी ने ली 24 साल के सिंगर की जान, सदमे में फैन्स

साउथ कोरिया की कैपिटल सिटी सियोल के इटावन में ऑर्गनाइज में अचानक भगदड़ मच जाने से 151 लोगों की मौत को हो गई. वहीं 82 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वाले लोगों में सिंगर और एक्टर ली जिहान का भी नाम शामिल था. इस हादसे से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 

Advertisement
X
ली जिहान
ली जिहान

के-पॉप लवर्स के लिए दुख की खबर सामने आई है. पॉप सिंगर और एक्टर ली जिहान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हैलोवीन सेलिब्रेशन के दौरान मची भगदड़ में सिंगर ली फंस गए थे. 935 एंटरटेनमेंट की खबर के मुताबिक ली जिहान महज 24 साल के थे. उनकी टैलेंट एजेंसी ने इस न्यूज को कंफर्म किया है. 

Advertisement

के-पॉप सिंगर का निधन

साउथ कोरिया की कैपिटल सिटी सियोल के इटावन में ऑर्गनाइज में अचानक भगदड़ मच जाने से 151 लोगों की मौत को हो गई. वहीं 82 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वाले लोगों में सिंगर और एक्टर ली जिहान का भी नाम शामिल था. इस हादसे से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 

एजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा- हमे इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन ये सच है. पॉप सिंगर और एक्टर ली जिहान अब हमारे बीच नहीं है. ली जिहान की मौत से आहत उनके परिवार ने निजता सम्मान करने की गुजारिश की है. ली जिहान के अचानक इस दुनिया को अलविदा कह देने से उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है. भगवान उन्हें शांति दे. 

रिएलिटी शो से मिली पहचान

Advertisement

ली जिहान ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में एमनेट के 'प्रोड्यूस 101' सीजन 2 से की थी. इस रिएलिटी शो से ही जिहान फेम में आए थे. लेकिन जिहान पांचने एपिसोड में बाहर हो गए थे. इसके बाद जिहान 2019 में वेब ड्रामा टुडे वाज अदर नाम ह्यून डे में एक्टर के तौर पर नजर आए. जिहान ने अभी अपने करियर की शुरुआत ही की थी, लेकिन हैलोवीन पार्टी की एक रात ने उनके जिंदगी की कहानी को यही खत्म कर दिया. 

जिहान के शव को म्योंगजी अस्पताल के हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. 1 नवंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस हादसे में 80 से अधिक लोगों के घायल होने के साथ-साथ हजारों लोगों के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, कोरियाई सरकार ने राष्ट्रीय शोक की अवधि की घोषणा की, जो 5 नवंबर तक चलेगा. त्रासदी के मद्देनजर कई के-पॉप संगीत रिलीज और कार्यक्रमों को रद्द या स्थगित कर दिया गया है.


 

Advertisement
Advertisement