scorecardresearch
 

Nayanthara क्यों कहलाती हैं लेडी सुपरस्टार, कैसे हुआ Vignesh Shivan से प्यार? डॉक्यूमेंट्री में दिखी झलक

Nayanthara documentary film: ओटीटी के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आज अपना 'टुडुम' इवेंट होस्ट किया इस इवेंट में नेटफ्लिक्स ने बड़े बड़े सीरीज और फिल्म्स अनाउंस किए. बड़ी बात ये रही कि सभी नेशनल बीट के हैं. इसी इवेंट में नेटफ्लिक्स ने नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल भी अनाउंस की. ये एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म होगी. टीजर में नयन-विग्नेश के सबसे महत्वपूर्ण दिन की कुछ झलकियां भी देख सकते हैं.

Advertisement
X
नयनतारा, विग्नेश शिवन
नयनतारा, विग्नेश शिवन

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश शिवन की शादी हुए कुछ ही समय हुआ है. शादी की खबरें जब आना शुरू हुई थी तभी से नयनतारा और विग्नेश से जुड़ी हर एक अपडेट पाने के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आते थे. साउथ सिनेमा की इस प्यारी जोड़ी की वेडिंग फोटोज देखने के लिए हर कोई टकटकी लगाए रहता था. तो लीजिए अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है, नयनतारा की लव लाइफ पर पूरी की पूरी पिक्चर. 

Advertisement

नयनतारा परियों से परे एक कहानी

ओटीटी के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आज अपना 'टुडुम' इवेंट होस्ट किया. इस इवेंट में नेटफ्लिक्स ने बड़ी बड़ी सीरीज और फिल्म्स अनाउंस कीं. इसी इवेंट में नेटफ्लिक्स ने नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल भी अनाउंस की. ये एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म होगी और बताया जा रहा है कि नयनतारा और विग्नेश की लव लाइफ, और उनकी शादी के ईर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी. टीजर में नयन-विग्नेश के सबसे महत्वपूर्ण दिन की कुछ झलकियां भी देख सकते हैं.  

नयनतारा: बियोंड द फेयरी टेल को गौतम वासुदेव मेनन ने डायरेक्ट किया है. इस डॉक्यूमेंट्री में फैंस को नयन और विग्नेश के जरिए उनकी लव लाइफ की पूरी कहानी पता चलेगी. कपल कैसे मिले, उनमें कैसे प्यार हुआ. जब से ये डॉक्यूमेंट्री अनाउंस हुई थी, तभी से फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अभी सीक्रेट रखी है. मेकर्स इतनी आसानी ये एक्सक्लुसिव डिटेल्स शेयर नहीं करना चाहते हैं. ये रहा टीजर...

Advertisement

विग्नेश ने नयनतारा को क्यों चुना

टीजर में विग्नेश को बोलते हुए देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी पार्टनर के तौर पर नयनतारा को ही क्यों चुना है. विग्नेश मजाक करते हुए कहते हैं कि ''एंजेलिना जोली ने भी पूछा था, लेकिन वो साउथ से नहीं है ना, इसलिए...''. आगे टीजर में नयनतारा के बारे में विग्नेश कहते हैं कि नयनतारा सुपरस्टार होने के अलावा एक अच्छी इंसान भी हैं. टीजर में नयनतारा अपने बारे में बताते हुए कहती हैं कि- ''मुझे नहीं पता ये सब कैसे हुआ या आगे क्या होगा. मैं कभी फिल्मी किड नहीं रही हूं मैं हमेशा से एक नॉर्मल लड़की रही हूं, जो बस वो करना चाहती हैं जो उसे अच्छा लगता है. और मैं जो भी करूं उसमें अपना 100 प्रतिशत दूं. और मैं यही करती हूं.''

डॉक्यूमेंट्री पर बात करते हुए मेकर्स ने बताया था कि ये कोई शादी की फिल्म नहीं बल्कि सुपरस्टार नयनतारा की कहानी है. उन्हें किस वजह से लेडी सुपरस्टार कहा जाता है, वो कहानी इसमें दिखाई जाएगी. हां, इसमें उनकी लव स्टोरी भी शामिल है. इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर अब तक की सारी बातें दिखाई जाएंगी. 

 

Advertisement
Advertisement