scorecardresearch
 

KGF स्टार यश की 'टॉक्सिक' को मिली नई रिलीज डेट, इस दिन थिएटर्स में मचाएंगे धमाल

केजीएफ स्टार यश की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. पहले खबर थी कि यश की फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी. लेकिन कुछ कारणों के चलते इसकी मेकिंग में देरी हो गई. अब खुद सुपरस्टार ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है.

Advertisement
X
यश की फिल्म 'टॉक्सिक'
यश की फिल्म 'टॉक्सिक'

साउथ सुपरस्टार यश जिन्हें ऑडियंस 'रॉकिंग स्टार' यश के नाम से भी जानती है. पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से यश गायब हैं. यश अपनी पिछली फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के बाद कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने. इस बीच वो अपने मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट 'टॉक्सिक' से सुर्खियों में बने हुए हैं. यश काफी समय से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी फिल्म का शूट शुरू कर लिया है. फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

यश ने अनाउंस की अपनी 'टॉक्सिक' की रिलीज डेट 

सुपरस्टार यश ने अपनी आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर काफी कम बातें की हैं. पहले खबर थी कि यश की 'टॉक्सिक' साल 2025 में रिलीज होगी. लेकिन कुछ कारणों के चलते इसकी मेकिंग में देरी हो गई, जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट पर सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन अब यश ने खुद अपने फैंस का इंतजार खत्म किया है. उन्होंने 'टॉक्सिक' का नया पोस्टर रिलीज करने के साथ उसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. 

देखें यश की 'टॉक्सिक' का नया पोस्टर:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

पोस्टर में यश एक हैट पहने, हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. उनका लुक पहली ही नजर में जबरदस्त लग रहा है. उन्होंने इसी पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है. यश की 'टॉक्सिक' 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. यानी करीब 4 सालों के लंबे इंतजार के बाद एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं.

Advertisement

कियारा ने 'टॉक्सिक' के लिए मांगे 15 करोड़ रुपये? 

कुछ दिनों से हर तरफ ऐसी चर्चा बनी हुई है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने यश की 'टॉक्सिक' में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है. जिसके बाद वो इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं. फिल्म इंडस्ट्री के एक सूत्र का कहना था, 'कियारा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उन्हें ये फीस अपनी लगातार हिट्स के कारण मिली है. वो इसी के साथ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज में से एक बन गई हैं.' अब देखना होगा कि क्या कियारा और यश मिलकर बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement