scorecardresearch
 

'स्पाई' टीजर: सुभाष चंद्र बोस की फाइल्स खोजने निकले निखिल सिद्धार्थ, बाहर आएगा भारत का सबसे बड़ा रहस्य!

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निधन कैसे हुआ? इस सवाल को लेकर तमाम तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरीज पॉपुलर हैं. अब निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'स्पाई' इस सवाल की तह में जाने की कहानी लेकर आ रही है. 'स्पाई' का टीजर आ गया है और ये एक अच्छी सस्पेंस थ्रिलर लग रही है. आइए बताते हैं ये टीजर क्या कहानी कहता है.

Advertisement
X
'स्पाई' फिल्म टीजर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
'स्पाई' फिल्म टीजर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' को हिंदी जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. तेलुगू में बनी इस फिल्म को जब हिंदी में रिलीज किया गया, तो कोई खास प्रमोशन वगैरह नहीं किया गया था. मगर भगवन कृष्ण की कहानी का रेफरेंस लेकर आई इस सस्पेंस थ्रिलर ने लोगों के दिल में अपने आप जगह बना ली. फिल्म में निखिल सिद्धार्थ का किरदार, भगवान कृष्ण का एक कड़ा खोजने के सफ़र पर निकला था. इस कड़े से कलियुग में आने वाली कई बड़ी समस्याओं का समाधान पॉसिबल था. 

Advertisement

अब निखिल की नई फिल्म 'स्पाई' का टीजर आ गया है. फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही बता दिया गया था कि इसकी कहानी भारत के सबसे बड़े रहस्य से पर्दा उठाने वाली है. ये एक ऐसा रहस्य है जो भारत के लिए राष्ट्रीय महत्त्व रखता है और शायद इसीलिए फिल्म को 'नेशनल थ्रिलर' कहा जा रहा है. स्पाई में जिस रहस्य की बात हो रही है वो देश के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल रहीं सबसे चर्चित शख्सियतों में से एक है. उनका नाम है- नेताजी सुभाष चंद्र बोस. 'स्पाई' में निखिल उन्हीं के एक रहस्य का पर्दाफाश करने निकले हैं.

'स्पाई' के टीजर में निखिल सिद्धार्थ (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फाइल 
'स्पाई' का टीजर शुरू होता है मकरंद देशपांडे के किरदार से, जो इंडिया की किसी स्पाई एजेंसी के चीफ लग रहे हैं. वो कहते हैं कि 'भगवान जी की फाइल्स मिस हो गई हैं.' भगवान की भी फाइल्स रखने का जोक गुजरने के बाद, मकरंद का डायलॉग बताता है कि इंडिया की जासूसी एजेंसी एक आदमी को अपना भगवान मानती है और वो हैं महान क्रांतिकारी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस.' फिल्म में उन्हें इंडिया का 'बेस्ट केप्ट सीक्रेट' यानी भारत का सबसे बड़ा रहस्य कहा जा रहा है. 

Advertisement

टीजर में पता चलता है कि निखिल के किरदार का नाम जय है और वो चाहता है कि नेताजी की फाइल्स में जो बातें हैं, वो सभी तक पहुंचनी चाहिए. लेकिन उनके सीनियर का जवाब बताता है कि इस रहस्य के बाहर आने से दुनिया में बहुत खलबली मच जाएगी. 

'स्पाई' के टीजर में एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

क्या है सुभाष चंद्र बोस का रहस्य? 
टीजर के एक सीन में, एक किरदार हथियारों की पेटियों से कपड़ा इस तरह हटा रही है जैसे ये को छुपा हुआ राज हो. पूरे टीजर में कई सीन एक सीक्रेट टनल जैसे स्ट्रक्चर में शूट हुए दिख रहे हैं. निखिल, हाथ से एक दीवार को साफ करते हैं तो उसपर 'आजाद हिंद फौज' लिखा नजर आता है.

'स्पाई' के टीजर में एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

ऐसा लगता है कि ये लिखाई कई साल पहले की है. इसी के साथ ट्रेलर में एक डायलॉग भी है- 'भारत के सबसे बड़े रहस्य में स्वागत है'. जिस आवाज में ये डायलॉग है उसी में आगे आवाज आती है 'तुम्हारा सुभाष चंद्र बोस.' 

'स्पाई' के टीजर में एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

टीजर में नजर आ रही कहानी इशारा करती है कि 'स्पाई' की कहानी में किसी ऐसे सीक्रेट की बात हो रही है, जो खुद नेताजी सुभाष चंद्र बोस का छिपाया हुआ है. ये कुछ भी हो सकता है- देश के किसी दुश्मन का सीक्रेट, या कोई ऐसा हथियार जो आजादी के पहले से देश की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है. टीजर में जिस फाइल की बात हो रही है, उसमें क्या दर्ज है ये भी 'स्पाई' देखने की एक सॉलिड वजह बनेगी. 

Advertisement

टीजर का माहौल
'स्पाई' का टीजर में एक सॉलिड सस्पेंस है और एक्शन भरे मोमेंट्स की भरमार है. निखिल सिद्धार्थ इस फिल्म में सॉलिड एक्शन करते नजर आ रहे हैं. 'कार्तिकेय 2' में वो दिखा चुके हैं कि ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को अपने कंधों पर कैरी करने लायक दम उनमें भरपूर है. अभी 'स्पाई' का मेन ट्रेलर आना बाकी है, जो फिल्म में जनता का इंटरेस्ट और बढ़ाएगा.

'स्पाई' के टीजर में एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही इस फिल्म का हिंदी टीजर भी लॉन्च किया गया है. हिंदी में फिल्म के डायलॉग तो सॉलिड नजर आ रहे हैं और उनमें ये फील भी नहीं है कि इन्हें तेलुगू से लिटरली ट्रांसलेट किया गया है. यहां देखिए 'स्पाई' का टीजर:

एक छोटी सी चीज जो खटकती है, वो ये कि मेकर्स ने अंग्रेजी के SPY शब्द को हिंदी में 'स्पै' लिखा है. हालांकि, फिल्म में ऑडियंस को एंटरटेन करने का दम तो पूरा दिख रहा है. 'हिट' 'गुडाचारी' और 'द गाजी अटैक' जैसी फिल्मों पर बतौर एडिटर काम कर चुके गैरी बी.एच. 'स्पाई' के डायरेक्टर हैं. टीजर से तो लग रहा है कि उन्होंने एक सस्पेंस थ्रिलर को अच्छे से हैंडल किया है. निखिल सिद्धार्थ स्टारर 'स्पाई' 29 जून को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या मेनन और सान्या ठाकुर भी हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement