scorecardresearch
 

Sridevi की हमशक्ल ने इंटरनेट पर मचाई धूम, Video देख उड़े यूजर्स के होश, बोले- बिल्कुल श्रीदेवी की तरह

श्रीदेवी की हमशक्ल का नाम दिपाली चौधरी है, जो एक व्लॉगर हैं. दिपाली हूबहू श्रीदेवी की तरह दिखती हैं और हमें यकीन हैं कि उनके फोटोज और वीडियोज देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इंस्टाग्राम पर जैसे ही लोगों ने दिपाली के फोटोज और वीडियोज देखें, वो तेजी से वायरल हो गए.

Advertisement
X
श्रीदेवी और उनकी हमशक्ल
श्रीदेवी और उनकी हमशक्ल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंटरनेट पर छाई श्रीदेवी की हमशक्ल
  • इंस्टाग्राम पर वायरल हैं श्रीदेवी के हमशक्ल के वीडियो

इंटरनेट की दुनिया में आपको कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल मिल जाएंगे. सेलेब्स के हमशक्ल के वीडियोज और फोटोज आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल रहते हैं. अब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और डीवा श्रीदेवी की हमशक्ल के वीडियोज इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं. 

Advertisement

इंटरनेट पर छाई श्रीदेवी की हमशक्ल

श्रीदेवी की हमशक्ल का नाम दिपाली चौधरी है, जो एक व्लॉगर हैं. दिपाली हूबहू श्रीदेवी की तरह दिखती हैं और हमें यकीन हैं कि उनके फोटोज और वीडियोज देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इंस्टाग्राम पर जैसे ही लोगों ने दिपाली के फोटोज और वीडियोज देखें, वो तेजी से वायरल हो गए. इंस्टाग्राम पर उनके 30.2k फॉलोअर्स हैं. वे अक्सर ही श्रीदेवी के फिल्मों के सीन्स पर लिप सिंक करते हुए अपने वीडियोज शेयर करती हैं. 

दिपाली अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो में श्रीदेवी की फिल्म लाडला (1994) के सीन पर एक्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में दिपाली रेड कलर के आफटफिट में देखी जा सकती हैं. उन्होंने ड्रेस के साथ रेड पर्ल नेकपीस और गोल्डन ईयर रिंग्स भी कैरी किए हैं. वीडियो में दिपाली का लुक और अंदाज बिल्कुल श्रीदेवी की तरह है. 

Advertisement

83 Film Review: रणवीर सिंह को पूरे नंबर, पहली जीत का अच्छा जश्न

यूजर्स ऐसे कर रहे रिएक्ट
दिपाली के वीडियो और एक्टिंग स्किल्स देखकर फैंस काफी खुश हैं. फैंस उन्हें श्रीदेवी की कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा- बिल्कुल श्रीदेवी की तरह. एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा- गुस्से में श्रीदेवी और भी अच्छी लगती हैं. 

यूजर्स कमेंट

एक अन्य यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- सुपर मैम श्रीदेवी. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया श्रीदेवी जी. 

यूजर्स कमेंट

 

यहां देखें कुछ और वीडियोज-

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement