scorecardresearch
 

S S Rajamouli हैं Box Office के बाहुबली, ये 5 फिल्में हैं सबूत

मल्टीस्टारर फिल्म RRR सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अगर आप इसे देखने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको ये जरूर जान लेना चाहिए क्यों राजामौली बॉक्स ऑफिस के बाहुबली हैं? राजामौली की उन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में जानते हैं जिन्होंने उन्हें 'द राजामौली' बनाया. 

Advertisement
X
बाहुबली-मक्खी-मगधीरा का पोस्टर
बाहुबली-मक्खी-मगधीरा का पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजामौली ने आज तक नहीं दी कोई फ्लॉप
  • आरआरआर से फिर रचेंगे इतिहास

देश के टॉप डायरेक्टर्स में शुमार, एक ऐसा फिल्ममेकर जिसकी आज तक कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है. जिस दिन से  डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा, कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यहां बात हो रही है साउथ के नामी डायरेक्टर एसएस राजामौली (S S Rajamouli) की, जिनकी फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर दूसरे रीजनल सिनेमा को आईना दिखाया है. राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR रिलीज हो गई है. इस फिल्म के भी सुपर डुपर हिट होने की अटकलें हैं. 

Advertisement

RRR को अगर आप देखने जा रहे हैं  तो उससे पहले आपको ये जरूर जान लेना चाहिए क्यों राजामौली बॉक्स ऑफिस के बाहुबली हैं? इस रिपोर्ट में जानते हैं राजामौली की उन 5 फिल्मों के बारे में जिन्होंने डायरेक्टर के करियर को शिखर तक पहुंचाया. इन फिल्मों ने साउथ बेल्ट में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी कमाई के झंडे गाड़े. राजामौली की उन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में जानते हैं जिन्होंने उन्हें 'द राजामौली' बनाया. 

1. बाहुबली फ्रैंचाइज़ी

एसएस राजामौली की वो एक फिल्म जिसने देश-विदेश में धूम मचाई, रिकॉर्डतोड़ कमाई कर इंडियन सिनेमा को फक्र महसूस कराया., उस ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की सबसे पहले बात करते हैं. बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली- द कनक्लूजन ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर इतिहास रचा. प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ का बिजनेस किया. बाहुबली फ्रेंचाइजी ने कुल 5 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए.

Advertisement

'Vivek Agnihotri को बोलो द कश्मीर फाइल्स यूट्यूब पर डाले', बोले CM Arvind Kejriwal
 

2. Eega (मक्खी)
क्या कोई सोच सकता है कि एक मक्खी गुंडों की नाक में दम कर उनके छक्के छुड़ा देगी. नहीं ना. ऐसा राजामौली ने सोचा था. 2012 में फैंटसी फिल्म मक्खी ने जबरदस्त कमाई की. नानी, सुदीप और समांथा की इस फिल्म को इसके यूनीक प्लॉट के लिए काफी पसंद किया. फिल्म ने 130 करोड़ के करीब कलेक्शन किया. साथ ही 2 नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किए. मूवी में दिखाया गया कैसे हीरो मक्खी के रूप में पुनर्जन्म लेता है और अपनी लेडीलव की दुश्मनों से रक्षा करता है. 

3. मगधीरा

पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म मगधीरा तो आपने देखी ही होगी. रामचरण  और काजल अग्रवाल की ये फिल्म पुनर्जन्म की कहानी पर सेट थी. फिल्म को 2 नेशनल अवॉर्ड मिले थे. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन किया. पहले इसका हिंदी रीमेक बनने वाला था जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल करने वाले थे. लेकिन वो बन पाई.

4. Vikramarkudu
क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म राउडी राठौर डायरेक्टर राजामौली की फिल्म Vikramarkudu का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. 2006 में रिलीज हुई इस तेलुगू हिट फिल्म में रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थे. इस एक्शन थ्रिलर ने 118 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था.

Advertisement

Khesari Lal Yadav से Akshra Singh तक- कितना पढ़े-लिखे हैं आपके चहेते भोजपुरी स्टार्स?
 

5. Yamadonga 
2007 में आई ये तेलुगू एक्शन कॉमेडी फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. मूवी में जूनियर एनटीआर, मोहन बाबू, प्रियमणि, ममता मोहनदास लीड रोल में थे. मूवी को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था. 

हमने आपको राजामौली की 5 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में ही बताया है, लेकिन ये लिस्ट यही खत्म नहीं होती है. राजामौली ने अपने करियर में अभी तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, वो मस्ट वॉच हैं. तो आप कब राजामौली की फिल्मों को बिंज वॉच करने का प्लान बना रहे हैं?

 

Advertisement
Advertisement