सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्म 'कल्कि 2898 AD' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स फिल्म में काम कर रहे हैं. 'कल्कि 2898 AD' को बहुत पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं और फिल्म देखकर लौट रहे लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ऑस्कर विनिंग फिल्म 'RRR' के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने भी अब 'कल्कि 2898 AD' की तारीफ की है. राजामौली ने प्रभास की करियर डिफाइनिंग फिल्म 'बाहुबली' डायरेक्ट की है. आज भी जनता प्रभास को उसी इमेज से याद रखती है. अब राजामौली ने 'कल्कि 2898 AD' और इसमें प्रभास की काम की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट लिखी है.
फिल्म देखकर दूसरी दुनिया में पहुंचे राजामौली
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राजामौली ने लिखा, ''कल्कि 2898 AD' की वर्ल्ड बिल्डिंग बहुत पसंद आई. इसने अपनी अद्भुत सेटिंग से मुझे अलग-अलग संसार में ट्रांसपोर्ट कर दिया. डार्लिंग (प्रभास) ने अपनी टाइमिंग और सरलता से माहौल ही बना दिया... अमिताभ जी, कमल सर और दीपिका की तरफ से बेहतरीन सपोर्ट मिला है.'
राजामौली ने 'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर नाग अश्विन और स्टारकास्ट की भी तारीफ की. उन्होंने आगे लिखा, 'फिल्म के आखिरी 30 मिनट मुझे एक बिल्कुल ही अलग दुनिया में ले गए. नागी (नाग आश्विन) और इसे बनाने में लगे जबरदस्त एफर्ट के लिए पूरी वैजयंती (प्रोडक्शन) टीम की तारीफ बनती है.'
राजामौली ने किया है 'कल्कि 2898 AD' में कैमियो
प्रभास को डायरेक्ट कर चुके राजामौली ने उनकी लेटेस्ट फिल्म में कैमियो भी किया है. वो फिल्म के फर्स्ट हाफ में एक बहुत छोटा सा रोल निभाते नजर आ रहे हैं. उनके इस रोल में बहुत मजेदार अंदाज में 'बाहुबली' को याद किया गया है, जो थिएटर्स में फिल्म देख रही जनता को बहुत मजेदार लग रहा है.
वैसे, राजामौली ने पहले भी प्रभास के साथ फ्रेम शेयर किया है. 'बाहुबली' का गाना 'मनोहरी' तो आपको याद ही होगा, इस गाने से ठीक पहले के सीन में राजामौली मदिरा बेचने वाले के रोल में नजर आए थे.
राजामौली की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'RRR' को, 'नाटू नाटू' गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. अब उनकी अगली फिल्म तेलुगू सिनेमा के बड़े स्टार महेश बाबू के साथ है, जिसका टाइटल अभी तय नहीं किया गया है. फिलहाल ये फिल्म प्री-प्रोडक्शन के स्टेज पर है और इस साल के अंत तक फ्लोर्स पर जाएगी.