scorecardresearch
 

ED को जया साहा ने बताया-सुशांत डिप्रेशन में थे, इसलिए कहा था CBD ऑयल ले लो!

क्वान टैलेंट मैनेजमेंट की टैलेंट मैनेजर जया साहा ने ईडी को अपने बयान में कहा कि उन्होंने कभी भी CBD ऑइल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है. जया साहा वही हैं, जिनसे बातचीत की व्हाट्सएप चैट रिया चक्रवर्ती के फोन से मिली है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

क्वान टैलेंट मैनेजमेंट की टैलेंट मैनेजर जया साहा ने ईडी को अपने बयान में कहा कि उन्होंने कभी भी CBD ऑयल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है. जया साहा वही हैं, जिनसे बातचीत की व्हाट्सएप चैट रिया चक्रवर्ती के फोन से मिली है. इस चैट में दोनों कैनाबिस (गांजा) मिले ऑयल एक्सट्रेक्ट के बारे में बात कर रही थीं, जिसे चाय या कॉफी में मिलाकर पीने की बात की गई थी. 

Advertisement

जया के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था और बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने CBD ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने की नसीहत उन्हें दी थी, जिससे एक्टर को रिलैक्स महसूस हो सके. 

खुद भी डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं जया साहा

जया ने ईडी से ये भी कहा कि जो ऑयल उन्होंने सुशांत को सुझाया था वो पूरी तरह लीगल है और आसानी से शॉपिंग पोर्टल्स पर मिल जाता है. आगे जया ने ईडी को ये भी बताया कि उन्हें इस ऑयल के बारे में इसलिए पता है क्यों वो खुद डिप्रेशन का शिकार रह चुकी है और इस ऑयल का इस्तेमाल अपने दिमाग को शांत करने और रिलैक्स महसूस करने के लिए किया करती थीं. साथ ही उन्होंने अपनी एंग्जायटी की दिक्कत के लिए भी इसे इस्तेमाल किया है. 

Advertisement

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि सुशांत का ड्रग्स से कुछ कनेक्शन था. इसको लेकर रिया की बातचीत मिरांडा सुशी और जया साहा से हुई थी.

जहां जया से CBD ऑयल को लेकर पूूूूछा गया था वहीं 17 अप्रैल 2020 को रिया की बात मिरांडा से हुई. इसमें मिरांडा ने रिया से चैट में लिखा था कि माल लगभग खत्म हो चुका है. इस मामले की जांच अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी कर रहा है. रिया ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में ये क़ुबूल किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मेरुआना यानी गांजे का सेवन किया करते थे.


 

Advertisement
Advertisement