scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत ने कहां-कहां, किस-किस पर कितना पैसा खर्च किया, जानिए 

पिछले साल दस महीने में एक्टर ने 4.5 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च किए थे. दिल्ली स्थित लीडिंग फाइनेंशियल फॉरेन्सिक एक्सपर्ट नम्रता कनोडिया ने राजपूत की बैंक स्टेटमेंट्स में से एक की जांच की. कनोडिया के मुताबिक राजपूत ने ये पैसा अधिकतर यात्राओं, निजी लग्जरी, घर के स्टाफ, चैरिटी और आध्यात्मिक गतिविधियों पर खर्च किया गया.  

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत के एक बैंक अकाउंट की एंट्रीज का स्वतंत्र फाइनेंशियल ऑडिट दिखाता है कि एक्टर ने पिछले साल 10 महीने में साढ़े चार करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए. 

Advertisement

दिल्ली स्थित लीडिंग फाइनेंशियल फॉरेन्सिक एक्सपर्ट नम्रता कनोडिया ने राजपूत की बैंक स्टेटमेंट्स में से एक की जांच की. कनोडिया के मुताबिक राजपूत ने ये पैसा अधिकतर यात्राओं, निजी लग्जरी, घर के स्टाफ, चैरिटी और आध्यात्मिक गतिविधियों पर खर्च किया गया.  

एंट्रीज दिखाती हैं कि इस पूरे खर्च में से कुछ हिस्सा एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और रिया के भाई को भी गया. 

इस अकाउंट से पिछले साल नौ महीने में एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और रिया के भाई को 17 लाख रुपए कथित तौर पर ट्रांसफर किए गए.  

कनोडिया ने बताया, “जब हमने राजपूत के मुंबई स्थित बैंक खातों में से एक का विश्लेषण किया तो पाया कि ये खर्च रिया और उनके भाई समेत कई हैडर्स के तहत किए गए.’’  कनोडिया के मुताबिक, “हमने पाया कि जनवरी से नवंबर तक कुल 4.6 करोड़ रुपए के खर्च किए गए, जो दिखाता है, उन्होंने (राजपूत) यात्राओं पर 42 लाख, पवना (महाराष्ट्र) में फार्महाउस पर 43 लाख और निजी लग्जरी पर 1.1 करोड़ रुपये खर्च किए. 

Advertisement

रिया पर कितना खर्च किया?  

उपलब्ध स्टेटमेंट के मुताबिक राजपूत ने रिया और उनके भाई पर 9.5 लाख रुपए खर्च किए. कनोडिया ने कहा, “हैडर का ब्रेकडाउन दिखाता है कि फ्लाइट टिकटों पर 1.7 लाख, उनके भाई के होटल स्टे पर 4.72 लाख, और शॉपिंग, मेकअप और अन्य मदों पर 3.4 लाख रुपए खर्च किए गए.” 

आजतक/इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रिया ने इन आरोपों से इनकार किया कि सुशांत के पैसे से उनका गुजारा चल रहा था. रिया ने कहा, “उसे (सुशांत को) किंग की तरह जीने से प्यार था. मैं सुशांत के पैसे पर नहीं जी रही थी और हम कपल की तरह रह रहे थे.”

हालांकि रिया ने ये कुबूल किया कि वो राजपूत के साथ विदेश यात्रा पर गई थीं, जिसका सारा खर्च राजपूत ने ही उठाया था. 

राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर ने पिछले महीने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में जोर देकर कहा था कि एक लाख रुपए का भी ट्रांजेक्शन रिया या उनके परिवार के सदस्यों को राजपूत के बैंक अकाउंट्स से नहीं हुआ था. श्रीधर ने दावा किया था कि "रिया के खाते में कुछ हजार को छोड़कर कोई बड़ा ट्रांसफर नहीं हुआ. एक बार रिया की मां ने उसे (राजपूत) 33,000 रुपए ट्रांसफर किए थे. वो एक फिल्म स्टार था इसलिए उसे अपने लाइफ स्टाइल और खर्चों को मेंटेन करना था. वे दोनों एक साथ यात्रा करते थे और वो अपनी इच्छा के मुताबिक जीता था."

Advertisement

श्रीधर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर चुका है. श्रीधर के बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज किए गए. 

बता दें कि राजपूत के पिता ने अपनी शिकायत में रिया और उनके घरवालों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने राजपूत के बैंक खातों से 15 करोड़ रुपये निकाले. रिया इस आरोप को जोर देकर खारिज करती रही हैं. 

मेथेडोलॉजी 

इंडिया टुडे की ओर से राजपूत के चार खातों में से एक का स्वतंत्र वित्तीय विश्लेषण कराया. इसमें जनवरी से नवंबर 2019 के बीच हुए ट्रांजेक्शन्स (सितंबर के महीने को छोड़कर) को कवर किया गया.  

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि उन खातों में से एक का इस्तेमाल सिर्फ एक फ्लैट की मासिक किस्तों का भुगतान करने के लिए किया जा रहा था, जिसे एक्टर ने 2013 में मलाड में खरीदा था. इस अपार्टमेंट में मौजूदा स्थिति में राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे रह रही हैं.  

विलासिता, चैरिटी, ड्राई फ्रूट्स, आध्यात्मिकता 

इंडिया टुडे की ओर से कमीशन स्वतंत्र वित्तीय ऑडिट राजपूत के खर्चों की प्रकृति पर रोशनी डालता है. ये ऑडिट दिखाता है कि फरवरी से नवंबर 2019 के बीच राजपूत ने सिर्फ शराब और धूम्रपान पर ही 9,20,896 रुपए खर्च किए. उसी बैंक खाते से फरवरी और अप्रैल 2019 के बीच 16.36 लाख रुपये डोनेशन में दिए गए. 

Advertisement

पूजा और रुद्राक्ष जैसे आध्यात्मिक उत्पादों से संबंधित खर्च 2,99,488 रुपये था. जनवरी 2019 से मई 2019 के बीच 5,23,900 रुपये ड्राई फ्रूट्स की खरीद पर खर्चे गए. 

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

कनोडिया ने कहा, “मैंने ड्राई फ्रूट के तहत पेमेंट्स थोड़ी अजीब पाईं. सारे ट्रांजेक्शन एक जैसे ही लगे. मिसाल के तौर पर जनवरी में की गई पेमेंट्स ही देखें. आप नोटिस करेंगे कि 20 जनवरी को 32,000 रुपए की खरीद की गई, अगले दिन फिर 32,000 रुपए इसी के लिए खर्च किए गए. 25 जनवरी और 29 जनवरी को भी 32,000-32,000 की ही खरीद की गई. ये बहुत ही ज्यादा संयोग है अन्यथा कि गिफ्ट पैकेट्स एक के बाद एक खरीदे गए. लेकिन ऐसा ही राउंड-फिगर का पैटर्न आगे के महीनों में भी ड्राई फ्रूट की खरीद के लिए देखा गया.” 

अभिनेता ने मई और नवंबर 2019 के बीच मुंबई में स्पोर्ट्स और रीक्रिएशन वॉटरस्टोन्स क्लब पर 20.25 लाख रुपये खर्च किए. कनोडिया के मुताबिक खाते के फॉरेंसिक विश्लेषण से लगभग 25 लाख रुपये के कैश विदड्रॉल का भी पता चलता है. 

एक्टर की ओर से अपने दोस्तों और मैनेजर, जिनमें श्रुति मोदी भी शामिल है, को पैसे ट्रांसफर किए गए प्रतीत होते हैं. श्रुति मोदी को भी केस में एक आरोपी बनाया गया है. केस की जांच सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसी कई एजेंसियों की ओर से की जा रही है. 

Advertisement

एक्टर की ओर से सीए फर्म बिमल पारेख एंड कंपनी को 1.5 करोड़ रुपये का कथित तौर पर भुगतान किया गया लगता है. 

इसी बैंक स्टेटमेंट की सीबीआई की ओर से भी जांच की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement