एंटरटेनमेंट की दुनिया का एक और चमकता सितारा इस दुनिया को अलविदा कह गया. कॉमेडियन नील नंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे. 32 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. हालांकि उनकी मौत कैसे हुई इसकी अभी तक कोई खबर नहीं मिल पाई है. लेकिन इस खबर से उनके फैंस ना सिर्फ निराश हैं बल्कि काफी शॉक्ड भी हैं. छोटी सी उम्र में नील ने खूब नाम कमाया. हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.
नील का निधन
नील भारतीय मूल के थे, लेकिन वो रहते लॉस एंजेलिस में थे. बचपन से ही उन्हें कॉमेडी करने का बहुत शौक था, इसी को उन्होंने अपना प्रोफेशन बनाया. नील के मैनेजर ग्रेग वाइस ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि उन्हें ये बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि नील नंदा का निधन हो गया है. नील 11 साल से उनके क्लाइंट थे. मैनेजर ने कहा कि वो उन्हें तब से जानते थे, जब वो 19 साल के थे. दोनों ने साथ मिलकर शानदार काम किया. ग्रेग ने उन्हें महान कॉमेडियन और शानदार इंसान बताया. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई सदमे में है और ये जानने को बेताब है कि आखिर नील के साथ हुआ क्या. उनकी मौत आखिर हुई कैसे. लेकिन इस सभी सवालों पर फिलहाल परिवार ने चुप्पी साधी हुई है.
फैंस को लगा सदमा
कॉमेडियन के फैंस भी उनकी वीडियोज और फोटोज को पोस्ट कर उन्हें याद कर रहे हैं. यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हर कोई भारी मन ने उन्हें विदाई देता दिखा. कॉमेडी जगत के अलग-अलग कॉमेडी क्लबों और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर नंदा को श्रद्धांजलि दी. उनकी लास्ट परफॉर्मेंस की फोटो शेयर कर एक ने लिखा- इस खबर से बेहद शॉक्ड हूं. कॉमेडी जगत का सबसे पॉजिटिव इंसान. ये हमारी कम्यूनिटी का सबसे बड़ा नुकसान है. हमारे स्टेज को जगमगाने के लिए धन्यवाद. आप बहुत जल्दी चले गए.
नील को जिमी किमेल लाइव और कॉमेडी सेंट्रल के एडम डिवाइन हाउस पार्टी के लिए जाना जाता है. वह एटलैंटा, जॉर्जिया में भारतीय प्रवासी माता-पिता के बेटे थे.