scorecardresearch
 

साउथ कोरिया में 500 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा नेटफ्लिक्स, मेकर्स-म्यूजिशियन्स संग होगा टाइअप

नेटफ्लिक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर कोरिया, साउथ ईस्ट एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलेंड के कॉन्टेंट वीपी मिनयॉन्ग किम ने कहा, "आज हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां पैरासाइट बेस्ट पिक्चर्स कैटेगरी में अकादमी अवॉर्ड विनर बनी है."

Advertisement
X
पैरासाइट का पोस्टर
पैरासाइट का पोस्टर

वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स ने घोषणा की है कि वह साल 2021 में तकरीबन 500 अमेरिकी डॉलर का निवेश साउथ कोरिया में करेगा. दक्षिण कोरियाई शोज, फिल्में और के-पॉप ने बीते कुछ वर्षों में दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है. उनके पास खुद का मनोरंजन उद्योग है और इसने अमेरिका और भारत जैसे देशों में व्यूअर बेस स्ट्रॉन्ग किया है.

Advertisement

कोरिया में इसे K-Wave या Hallyu कहते हैं. महान कोरियाई कहानियां कोई नई बात नहीं हैं, वास्तव में कहानी कहने का मूल कोरियाई संस्कृति में गहराई से निहित है. नेटफ्लिक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर कोरिया, साउथ ईस्ट एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलेंड के कॉन्टेंट वीपी मिनयॉन्ग किम ने कहा, "आज हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां पैरासाइट बेस्ट पिक्चर्स कैटेगरी में अकादमी अवॉर्ड विनर बनी है."

नेटफ्लिक्स ने बताया कि उसने दुनिया भर के 80 से अधिक मूल कोरियाई शो और फिल्मों को अपने मेंबर्स के लिए दुनियाभर में पेश किया है, जिसमें किम यून-ही की हिट जोंबी थ्रिलर सीरीज किंगडम, यंग एडल्ट शो एक्स्ट्राकरिक्युलर और हाल ही में जारी किए गए स्पेस ड्रामा 'स्पेस स्वीपर' शामिल हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parasite (@parasitemovie)

साउथ कोरिया में हैं बेहिसाब सब्सक्राइबर

किम ने कहा, "इन्हीं वजहों से हम अपने बढ़ते स्लेट में अधिक विविधता और विविधता जोड़ने के लिए 2021 में कोरिया में लगभग 500 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश कर रहे हैं." बता दें कि नेटफ्लिक्स के साउथ कोरिया में 30 लाख 80 हजार सब्सक्राइबर हैं. नेटफ्लिक्स ने बताया है कि वह टॉप टैलेंट और फिल्ममेकर्स के साथ काम करेंगे और साथ ही साउथ कोरिया की कुछ सबसे मशहूर आवाजों के साथ जुड़ेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement