फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'बिग बॉस 13' के कपल हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अलग हो चुके हैं. इसके बारे में एक्ट्रेस-सिंगर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी. इसके अलावा फिल्म 'द आर्चीज' का ऐलान जब जोया अख्तर ने किया था तो उन्होंने वादा किया था कि 60 के दशक में शुरू हुई इस कॉमिक को अपनी फिल्म में भी वो उसी अंदाज में हम सभी ने आर्ची एंड्रूज की कहानी को आजतक पढ़ा है..
'शाहरुख सर डंकी में सेक्स-सुक्स तो नहीं है?' बोले किंग खान- टिकट पर टैक्स टुक्स जरूर है
शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की. यूजर ने शाहरुख खान की 2023 में आई दो फिल्मों 'पठान' और 'जवान' को खराब बताया और कहा कि एक्टर की पीआर टीम की बदौलत ये हिट हो पाई हैं. इसके जवाब में किंग खान ने जो जवाब दिया, उसने लोगों का दिल जीत लिया है.
मुस्लिम बॉयफ्रेंड संग रिश्ता तोड़ने पर हिमांशी हुईं ट्रोल, छोड़ दिया सोशल मीडिया!
धर्म की खातिर 'बिग बॉस 13' के कपल हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अलग हो चुके हैं. इसके बारे में एक्ट्रेस-सिंगर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी.
The Archies Review: मूड रिफ्रेश कर देगी सुहाना-अगस्त्य स्टारर 'द आर्चीज', जोया अख्तर ने किया कमाल
सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसमें आप तीनों यंग स्टार्स को बढ़िया परफॉरमेंस देते देखेंगे. डायरेक्टर जोया अख्तर की बनाई इस फिल्म में क्या है खास जानिए हमारे रिव्यू में.
'मैं कॉल गर्ल्स के साथ बाहर नहीं जाता', जब एक्टर रंजीत को देनी पड़ी सफाई, बेटी को गर्लफ्रेंड समझे लोग
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर और फेमस विलेन रंजीत को लेकर कई लोगों का मानना है कि वो अपने ऑनस्क्रीन अवतार की तरह असल जिंदगी में भी खराब इंसान हैं, जो अय्याशियां करता है. इसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसी से जुड़ा एक किस्सा एक्टर ने अपने इंटरव्यू में सुनाया.
TV एक्टर भूपेंद्र सिंह गिरफ्तार, पड़ोसी को मारी गोली, 2 हुए जख्मी
यह मामला कुंआखेड़ा गांव में हुआ है. रविवार को एक्टर की बहस पड़ोसी गुरदीप नाम के शख्स से हुई. गुरदीप के खेत में एक्टर पेड़ काट रहे थे. गुरदीप ने इसपर ऑब्जेक्शन उठाया तो एक्टर उनपर बिखर पड़े. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते काफी गरम हो गया.
करोड़ों कमाने वाली 'एनिमल' को घर बैठकर देखने का कर रहे हैं इंतजार? इस दिन आएगी
एनिमल थियेटर्स में जमकर तूफान मचा रही है. रिलीज के पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. ओटीटी पर सेटल हो चुके फिल्मी दीवाने अब इंतजार में हैं कि कब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे. तो आपको बताते हैं कब एनिमल किस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.