कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों वेब सीरीज में धमाल मचाने में लगे हैं. सैफ अली खान संग तांडव में खूंखार रूप दिखाने के बाद अब सुनील एक थ्रिलर सीरीज में कॉमेडी करते नजर आने वाले हैं. इस सीरीज का नाम है सनफ्लावर. सीरीज सनफ्लावर नाम की एक सोसाइटी के लोगों पर आधारित है. यह लोग एक से बढ़कर एक अजीब हरकतें करते नजर आ रहे हैं और सभी को देखकर लगता है कि दाल में कुछ काला है. जी 5 की इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो काफी मजेदार है.
कैसा है सनफ्लावर सीरीज का ट्रेलर?
सनफ्लावर के ट्रेलर की शुरुआत सुनील ग्रोवर के सवाल करने से होती है. सनफ्लावर सोसाइटी के 1001 नंबर के अपार्टमेंट में किसी की मौत हो गई है, इसी की तहकीकात करने पुलिस वहां पहुंची है. भीड़ में खड़े आशीष विद्यार्थी से सुनील ग्रोवर उर्फ सोनू सिंह पूछते हैं यहां पुलिस क्यों आई है? जब उन्हें मौत का पता चलता है तो वह कहते हैं - बहुत मर्डर हो रहे हैं आजकल. इसी बाद को पुलिसवाले बने रणवीर शोरे पकड़ लेते है और सोनू सिंह से सवाल करने लगते हैं.
किश्वर मर्चंट का खुलासा- हीरो के साथ बितानी पड़ेगी रात, फिल्म के लिए रखी गई शर्त
पुलिस की नजर में अब सोनू सिंह शक के घेरे में है. लेकिन सनफ्लावर सोसाइटी में और भी कई लोग हैं, जो इस मौत की वजह से पुलिस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. ट्रेलर में आपको कई जाने माने एक्टर्स देखने को मिलेंगे. सुनील ग्रोवर भले ही इसमें कॉमेडी करते नजर आ रहे हों, लेकिन उनके अंदाज से पता चला रहा है कि वह कुछ कमाल करने दिखने वाले हैं. इस ट्रेलर में खूब सस्पेंस खड़ा किया गया है, जिसे देखना दिलचस्प होगा.
इस दिन रिलीज होगी सीरीज
क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल ने सनफ्लावर वेब सीरीज को लिखा और इसका निर्देशन किया है. इसका प्रोडक्शन रिलायंस एंटरटेनमेंट तले हुआ है. सीरीज में सुनील ग्रोवर, रणवीर शोरे, गिरीश कुलकर्णी, आश्विन कौशल, आशीष विद्यार्थी, शोनाली नागरानी संग अन्य नजर आएंगे. यह सीरीज 11 जून को जी 5 पर रिलीज होगी.