फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 22 साल बाद आए सीक्वल ने पहले ही दिन थिएटर्स के बाहर लाइनें लगवा दीं. 'गदर 2' ने पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की है. इसके अलावा अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'OMG 2' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. 'गदर 2' के तूफान का अंदाजा सभी को था और इस तूफान में 'OMG 2' के उड़ जाने का चांस भी था.
क्या आपकी भावनाओं को आहत कर सकती है 'OMG 2'?
'OMG 2' आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हो गई है. एक समय ऐसा लग रहा था कि सेंसर बोर्ड के पंगे में फंसी ये फिल्म, तयशुदा रिलीज डेट पर रिलीज ही नहीं हो पाएगी. वजह बताई गई- फिल्म का कंटेंट. रिपोर्ट्स को डर था कि फिल्म की जैसी कहानी है, उससे जनता की भावनाएं आहत हो सकती हैं. क्या वाकई में 'OMG 2' में ऐसा कुछ है?
सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर फिर मचाया गदर, पहले दिन ही की धुआंधार कमाई, सबसे बड़ी ओपनिंग वाला सीक्वल बनी 'गदर 2'
'गदर 2' ने थिएटर्स में पहले ही दिन से जमकर भीड़ जुटानी शुरू कर दी है. तारा सिंह की वापसी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया है, जो लंबे समय तक याद किया जाएगा. 22 साल बाद आए सीक्वल ने पहले ही दिन थिएटर्स के बाहर लाइनें लगवा दीं. 'गदर 2' ने पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की है.
'गदर' से 'उरी' तक, बॉलीवुड की वो फिल्में जिनमें दिखा इंडिया-पाकिस्तान का रिश्ता
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार 22 साल बाद 11 अगस्त को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई.
'गदर 2' के तूफान में भी 'OMG 2' ने दिखाया दम, सॉलिड ओपनिंग के साथ शनिवार को बड़ा जंप लेने को तैयार
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'OMG 2' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. 'गदर 2' के तूफान का अंदाजा सभी को था और इस तूफान में 'OMG 2' के उड़ जाने का चांस भी था. मगर फिल्म ने थिएटर्स में अपने पैर जमाए रखे. पहले दिन 'OMG 2' ने बहुत सॉलिड कलेक्शन किया है.
रजनीकांत के गरजने से बॉक्स ऑफिस पर जारी बरसात, 'जेलर' ने दो ही दिन में कमाए 150 करोड़, ढहाए रिकॉर्ड
'थलाइवा' रजनीकांत ने ऐसी धमाकेदार वापसी की है कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स पनाह मांगने लगे हैं. दो ही दिन में फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. रजनीकांत का स्वैग जनता के सर चढ़कर बोल रहा है और फिल्म की कमाई बहुत तेजी से बढ़ रही है.